Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल होना है. 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी होनी है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान को लेकर लगातार अपडेट आ रही है. पाकिस्तान को टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगा. इस बीच अहम जानकारी सामने आई है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल रिजेक्ट कर दिया है. यानी की भारत जो अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेलने वाला था उसे मानने से पीसीबी ने इनकार कर दिया है.
पीसीबी ने किया इनकार
पीसीबी ने साथ ही आईसीसी से शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक में विकल्प पर चर्चा नहीं करने के लिए कहा है. भारत के पाकिस्तान में टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम संबंधित उलझन सुलझाने के लिए आईसीसी ने कार्यकारी सदस्यों की वर्चुअल बैठक बुलाई है. एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पीसीबी ने कुछ घंटे पहले आईसीसी को बताया है कि टूर्नामेंट का ‘हाइब्रिड मॉडल’ स्वीकार्य नहीं है. ’’ पीसीबी ‘हाइब्रिड मॉडल’ का विरोध कर रहा है और उसने आईसीसी को सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए कोई अन्य विकल्प ढूंढा जाये. पाकिस्तान बोर्ड का मानना है कि ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेलने का मतलब भारत को तरजीह देना होगा.
आईसीसी से लगाई गुहार- मीटिंग में न उठाएं ये मुद्दा
सूत्र ने कहा, ‘‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि शुरू में भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में नहीं खेल सकती थी तो पीसीबी ने इस हालत में ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेलने की संभावना पर विचार किया था. लेकिन भविष्य में 2031 तक (भारत और बांग्लादेश में वनडे विश्व कप) भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ में ही खेले जायेंगे क्योंकि पाकिस्तान भारत में नहीं खेलेगा. ’’एक अन्य सूत्र ने पुष्टि की कि पीसीबी ने आईसीसी को यह भी सूचित करने के लिए याद दिलाया है कि क्या बीसीसीआई ने अपनी सरकार से लिखित में लेटर दिखाया था जिसमें कहा गया था कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने की मंजूरी नहीं दी गई थी.
सूत्र ने कहा, ‘‘आईसीसी के नियमों के तहत अगर कोई टीम कहती है कि उसकी सरकार किसी भी आधार पर उसे दूसरे देश में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो बोर्ड को अपनी सरकार के निर्देश लिखित में जमा करने होंगे जो हमने अभी तक नहीं देखे हैं.’’ उन्होंने कहा कि आईसीसी ने अभी तक वर्चुअल बैठक के समय की पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें: