बड़ी खबर: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, कोहली की कप्तानी में खेला, इस टीम को बनाया था IPL चैंपियन

बड़ी खबर: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, कोहली की कप्तानी में खेला, इस टीम को बनाया था IPL चैंपियन
विकेट लेने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते सिद्धार्थ कौल

Highlights:

भारतीय तेज गेंदबाज ने संन्यास ले लिया है

सिद्धार्थ कौल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है

सिद्धार्थ ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं

Siddarth Kaul Announces Retirement: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. कौल ने 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया और तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर चार विकेट लिए. 34 साल के कौल ने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेला और 88 फ्स्ट क्लास मैचों में 26.77 की औसत से 297 विकेट लिए. उन्होंने 17 बार पांच विकेट लिए. कौल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा वो 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल खिताब भी जीत चुके हैं.

कौल ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान सोशल मीडिया पर किया और कहा कि, “जब मैं बच्चा था और पंजाब के खेतों में क्रिकेट खेलता था, तो मेरा एक सपना था. अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना. कौल ने एक्स पर लिखा, "2018 में, भगवान की कृपा से मुझे टी20 टीम में भारत की कैप नंबर 75 और वनडे टीम में कैप नंबर 221 मिली. ऐसे में अब समय आ गया है कि मैं भारत में अपने करियर को विराम दूं और संन्यास की घोषणा करूं." बता दें कि डोमेस्टिक में भी कौल ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. 111 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 24.30 की औसत से 199 विकेट लिए, जिसमें आठ बार पांच विकेट शामिल हैं. उन्होंने 145 टी20 भी खेले और 7.67 की इकॉनमी से 182 विकेट लिए. अपने आईपीएल करियर के दौरान, कौल ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 55 आईपीएल मैचों में 8.63 की इकॉनमी से 58 विकेट लिए.

कौल ने किया इन लोगों का शुक्रिया अदा

एक्स पर अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सिद्धार्थ कौल ने लिखा कि,

मेरे करियर के उतार-चढ़ाव के दौरान मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए मैं शब्दों में आभार व्यक्त नहीं कर सकता. मैं भगवान को मेरे लिए बनाए मार्ग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं; इसके अलावा मैं फैंस का भी धन्यवाद करना चाहता हूं. वहीं मेरे माता-पिता और परिवार ने जो बलिदानों और आत्मविश्वास दिया है, खासकर चोट और उतार-चढ़ाव के दौरान उसके लिए मैं उन्हें आभार व्यक्त करना चाहता हूं. ड्रेसिंग रूम की यादों और दोस्ती के लिए मैं साथी क्रिकेटर्स को धन्यवाद करना चाहता हूं. भारत का प्रतिनिधित्व करने और 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में मेरे टी20 और वनडे कैप प्राप्त करने के एक छोटे बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए मैं बीसीसीआई का धन्यवाद करना चाहता हूं. कौल ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों का भी नाम लिया और कहा कि, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मुझे जीवन भर की यादें दीं. और अंत में, 2007 में मुझे प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने का मौका देने और मेरे पूरे करियर में मेरा समर्थन करने के लिए मैं पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहता हूं . आपके सभी के समर्थन के बिना मैं वह व्यक्ति नहीं होता जो मैं आज हूं. मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन मैं इस अध्याय को केवल सुखद यादों के साथ देखता हूं और अब अगले अध्याय की ओर बढ़ रहा हूं. आपका शुक्रिया.

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए केएल राहुल क्या अब बेंगुलरु के लिए करेंगे ओपनिंग, इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाई खलबली, पार्थ जिंदल का भी आया नाम

'अपनी टीम का नाम बदल दो', ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने IPL फ्रेंचाइज को किया ट्रोल, दिग्गज क्रिकेटर को बनाया निशाना

IND vs AUS, 2nd Test: दुनिया का नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज बनने के बाद जसप्रीत बुमराह को अब पड़ी एक विकेट की जरूरत, एडिलेड टेस्‍ट में निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड