जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में कमाल करने के बाद बीते दिन दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने. दुनिया का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनने के बाद बुमराह को इतिहास रचने के लिए बस एक विकेट की जरूरत है और उनके निशाने पर अब एडिलेड टेस्ट है. पर्थ टेस्ट में बुमराह के दम पर भारत ने 295 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल की. रोहित शर्मा की अगुआई में पर्थ में बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी की भी काफी तारीफ हो रही है. भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमटने के बावजूद उन्होंने कोई दबाव नहीं लिया और दूसरी पारी में टीम की वापसी करा दी.
बुमराह ने पिच को सही से पढ़कर पहले बैटिंग चुनी थी. हालांकि बैटिंग के लिहाज से कंडीशन आसान नहीं थी और पहले दिन ही भारतीय बल्लेबाज 150 रन पर सिमट गए. इसके बावजूद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. बुमराह ने फाइफर लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर रोक दिया और 46 रन की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने 100 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का टारगेट रख दिया. टीम इंडिया जब बैटिंग कर रही थी, उस वक्त पिच काफी सपाट नजर आ रही थी, मगर बुमराह ने मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 238 रन पर समेट दिया. पर्थ टेस्ट में बुमराह ने कुल 8 विकेट लिए.
इतिहास रचने के करीब बुमराह
इस बीच बुमराह दूसरे टेस्ट से पहले एक खास उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. पहले टेस्ट में 8 विकेट लेने के बाद 2024 में उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 49 हो गई है. ऐसे में बुमराह को 2024 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनने के लिए दूसरे टेस्ट में एक विकेट की जरूरत है. भारत के आर अश्विन 46 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में छह दिसंबर से खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ 30 नवंबर से दो दिन का वार्मअप मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें: