IND vs AUS, 2nd Test: दुनिया का नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज बनने के बाद जसप्रीत बुमराह को अब पड़ी एक विकेट की जरूरत, एडिलेड टेस्‍ट में निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS, 2nd Test:  दुनिया का नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज बनने के बाद जसप्रीत बुमराह को अब पड़ी एक विकेट की जरूरत, एडिलेड टेस्‍ट में निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज हैं

बुमराह ने पर्थ टेस्‍ट में कुल 8 विकेट लिए थे

बुमराह के इस साल टेस्‍ट में कुल 49 विकेट हो गए है

जसप्रीत बुमराह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्‍ट में कमाल करने के बाद बीते दिन दुनिया के नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज बने. दुनिया का नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज बनने के बाद बुमराह को इतिहास रचने के लिए बस एक विकेट की जरूरत है और उनके निशाने पर अब एडिलेड टेस्‍ट है. पर्थ टेस्‍ट में बुमराह के दम पर भारत ने 295 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल की. रोहित शर्मा की अगुआई में पर्थ में बुमराह ने टीम इंडिया की कप्‍तानी की थी. उनकी कप्‍तानी की भी काफी तारीफ हो रही है. भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमटने के बावजूद उन्होंने कोई दबाव नहीं लिया और दूसरी पारी में टीम की वापसी करा दी. 

इतिहास रचने के करीब बुमराह

इस बीच बुमराह दूसरे टेस्ट से पहले एक खास उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. पहले टेस्ट में 8 विकेट लेने के बाद 2024 में उनके टेस्‍ट विकेटों की संख्या 49 हो गई है. ऐसे में बुमराह को 2024 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनने के लिए दूसरे टेस्ट में एक विकेट की जरूरत है. भारत के आर अश्विन 46 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.  बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्‍ट एडिलेड में छह दिसंबर से खेला जाएगा. इस टेस्‍ट से पहले भारतीय टीम प्राइम मिनिस्‍टर इलेवन के साथ 30 नवंबर से दो दिन का वार्मअप मैच खेलेगी.  

ये भी पढ़ें: 

World Chess Championship में डी गुकेश को एक मैच जीतने पर जितने पैसे मिले, उतने में तो IPLऑक्‍शन में फ्रेंचाइज ने पांच खिलाड़ी खरीद लिए