भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में चल रहे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को तीसरे गेम में हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही गुकेश को इतनी प्राइज मनी मिली, जितने में आईपीएल ऑक्शन में पांच प्लेयर्स को फ्रेंचाइजियों ने खरीद लिया. गुकेश ने तीसरे गेम में वर्ल्ड चैंपियन लिरेन को टाइम कंट्रोल में हराया. इस जीत के साथ ही उन्होंने चैंपियनशिपन में लिरेन की बराबरी कर ली है. दरअसल काले मोहरों से खेलते हुए वो पहला गेम हार गए थे, जबकि दूसरा गेम ड्रॉ खेला. अब दोनों ही स्टार्स के डेढ़ पॉइंट हो गए हैं. गुकेश की नजर इतिहास का सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने पर है.
World Chess Championship में डी गुकेश को एक मैच जीतने पर जितने पैसे मिले, उतने में तो IPLऑक्शन में फ्रेंचाइज ने पांच खिलाड़ी खरीद लिए
डी गुकेश की नजर दुनिया का सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर हैं. उन्होंने तीसरे गेम में डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की.

किरण सिंह
अपडेट:

डी गुकेश