Exclusive: रोहित शर्मा की बात सुनकर तालियों से गूंज उठी ऑस्‍ट्रेलिया की संसद, भारतीय कप्‍तान ने कहा- अगले कुछ सप्‍ताह हम दोनों देशों के...

Exclusive: रोहित शर्मा की बात सुनकर तालियों से गूंज उठी ऑस्‍ट्रेलिया की संसद, भारतीय कप्‍तान ने कहा- अगले कुछ सप्‍ताह हम दोनों देशों के...
टीम इंडिया के साथ सेल्‍फी लेते ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानसे और संसद में स्‍पीच देते कप्‍तान रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने दी ऑस्‍ट्रेलिया की संसद में स्‍पीच

रोहित ने ऑस्‍ट्रेलिया को क्रिकेट खेलने के लिए मुश्किल देश बताया

वो एडिलेड टेस्‍ट में वापसी करेंगे

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया इस समय कैनबरा में है. जहां एडिलेड में छह दिसंबर खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच की तैयारी कर रही है. पर्थ में शानदार जीत के बाद टीम कैनबरा में जमकर प्रैक्टिस कर रही है . गुरुवार को टीम इंडिया का रेस्‍ट डे है और रेस्‍ट डे पर भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानसे से मुलाकात की.

टीम कैनबरा स्थित ऑस्‍ट्रेलिया की संसद भी पहुंची, जहां कप्‍तान रोहित शर्मा ने स्‍पीच दिया. उनकी स्‍पीच को सुनकर ऑस्‍ट्रेलिया की संसद तालियों से गूंज उठी. भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई लोगों की प्रतिस्पर्धी भावना को क्रेडिट देते हुए कहा कि टीम ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करना पसंद करती है. उन्‍होंने कहा- 

भारत और ऑस्ट्रेलिया. हमारा बहुत पुराना रिश्‍ता हैं. चाहे वो खेल हो या व्यापारिक संबंध. पिछले कई सालों से हमने दुनिया के इस हिस्से में आकर क्रिकेट खेलने और देश की विभिन्न संस्कृतियों को एंजॉय किया है. जाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया उन चुनौतीपूर्ण देशों में से एक है, जहां खिलाड़ियों का क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि यहां के लोगों में जुनून है. हर खिलाड़ी में प्रतिस्पर्धा की भावना है.  यही वजह है कि आप जानते हैं कि हमारे लिए यहां आकर क्रिकेट खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती रही है. 


रोहित ने अपने स्‍पीच में आगे कहा- 

हमें अतीत में और पिछले सप्ताह में यहां कुछ सफलता मिली है. हम उस लय को बनाए रखना चाहते हैं. हम ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति का भी एंजॉय करना चाहते हैं. शहरों की वैरायटी हमें एक अलग एहसास देती है. हमें यहां आना और अपनी ट्रिप का एंजॉय करना पसंद है और उम्मीद है कि अगले कुछ सप्‍ताह में आप जानते हैं, हम ऑस्ट्रेलियाई लोगों और साथ ही भारतीय फैंस को एंटरटेन कर पाएंगे,  जो हमारे लिए आए हैं. ये कभी आसान नहीं होता. हम कुछ क्रिकेट खेलने और साथ ही देश को एंजॉय करने के लिए उत्सुक हैं. ये एक शानदार जगह है, जैसा कि हम सभी जानते हैं. आने वाले महीने में बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. हम सभी उत्साहित हैं और उम्मीद है कि हम एंटरटेन कर पाएंगे. 


बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्‍ट से पहले भारतीय टीम 30 नवंबर को प्राइम मिनिस्‍टर इलेवन के साथ कैनबरा में एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी. रोहित भी इस मैच में नजर आएंगे. दरअसल दूसरे बच्‍चे के जन्‍म के कारण रोहित सीरीज का पहला टेस्‍ट नहीं खेल पाए थे. रोहित पर्थ टेस्‍ट के दौरान टीम से जुड़े थे. दूसरे टेस्‍ट में वो वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें: 

'ऋषभ भारत की कप्तानी करना चाहते हैं, हमारी सोच में काफी अंतर था', दिल्‍ली कैपिटल्‍स से पंत के अलग होने पर सह-मालिक पार्थ जिंदल का बड़ा खुलासा

'मैंने क्‍या गलत किया है...', पृथ्‍वी शॉ ने तोड़ी चुप्‍पी, IPL 2025 ऑक्‍शन में अनसॉल्‍ड रहने के बाद भारतीय बल्‍लेबाज का Video वायरल

'यशस्‍वी जायसवाल ने ऐसा क्‍या किया...', IPL ऑक्‍शन में पृथ्‍वी शॉ को किसी फ्रेंचाइज ने क्‍यों नहीं खरीदा? पूर्व कोच का सनसनी मचाने वाला खुलासा