'यशस्‍वी जायसवाल ने ऐसा क्‍या किया...', IPL ऑक्‍शन में पृथ्‍वी शॉ को किसी फ्रेंचाइज ने क्‍यों नहीं खरीदा? पूर्व कोच का सनसनी मचाने वाला खुलासा

'यशस्‍वी जायसवाल ने ऐसा क्‍या किया...',  IPL ऑक्‍शन में पृथ्‍वी शॉ को किसी फ्रेंचाइज ने क्‍यों नहीं खरीदा? पूर्व कोच का सनसनी मचाने वाला खुलासा
पृथ्‍वी शॉ

Highlights:

पृथ्‍वी शॉ आईपीएल ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे

पृथ्‍वी शॉ को ऑक्‍शन से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रिलीज कर दिया था

ज्‍वाला सिंह पृथ्‍वी शॉ के कोच रहे चुके हैं

थ्‍वी शॉ को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में तगड़ा झटका लगा. उन्‍हें किसी भी फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा. वो ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे.  फॉर्म और फिटनेस को लेकर संघर्ष ने शॉ की वैल्‍यू को भी काफी प्रभावित किया है. इससे उनके करियर को भी झटका लगा है. अब उनके आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं. एक पॉडकास्ट में शॉ के पूर्व कोच ज्वाला सिंह ने उनके डाउनफॉल और ऑक्‍शन में अनसोल्ड रहने के पीछे की वजह बताई. शुभांकर मिश्रा के साथ एक पॉडकास्‍ट में ज्‍वाला  सिंह ने बताया कि टैलेंटेड होने के बावजूद शॉ ऑक्‍शन में क्‍यों अनसोल्‍ड रहे. उन्‍होंने कहा- 

2015 में शॉ मेरे पास आए और तीन साल तक मेरे साथ रहे. जब वो आए तो उन्होंने मुंबई अंडर-16 मैच तक नहीं खेला था और उनके पिता ने मुझे उन्‍हें गाइड करने के लिए कहा. फिर अगले साल, उन्होंने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी खेली और सेलेक्‍शन मैचों में बड़े स्कोर बनाए. मैंने उन पर बहुत मेहनत की. वैसे तो वो शुरू से ही टैलेंटेड थे, मैं पूरा क्रेडिट नहीं लूंगा, क्योंकि कई कोचों ने उनके लिए काम किया है, लेकिन उस समय केवल मैं ही था. वो  जब अंडर-19 वर्ल्‍ड कप खेले तो मैं उत्साहित था, क्योंकि वो ऐसा करने वाले मेरे पहले स्‍टूडेंट थे. अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने मेरे साथ अपना जन्मदिन मनाया था, लेकिन उसके बाद मैंने उन्हें नहीं देखा. वो साल 2017 था, हम साल 2024 में हैं. मैंने उन्हें नहीं देखा, वो मेरे पास नहीं आए. 

शॉ और जायसवाल के बीच डिफरेंस

शॉ के करियर के शुरुआती दिनों में उनकी तुलना ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्‍गजों से की गई थी. उन्‍होंने टेस्‍ट में शतक लगाया और उनके साथ समस्‍याएं शुरू हो गई. उनके खेल से लेकर उनके वजन, रवैये पर भी सवाल उठने लगे. जबकि यशस्‍वी जायसवाल भी उतने ही टैलेंटेड है, मगर आज वो टीम इंडिया का अहम चेहरा बन गए हैं. ज्‍वाला सिंह ने बताया कि आखिर जायसवाल ने ऐसा क्‍या किया, जो शॉ नहीं कर पाए. ज्‍वाला ने यशस्‍वी जायसवाल के भी कोच रह चुके हैं. उन्‍होंने कहा- 

मुझे लगता है कि प्रक्रिया, जिसे हम वर्क एथिक्‍स कहते हैं. कोई भी शानदार शुरुआत कर सकता है जो उसने की, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप पर बने रहने के लिए हर समय अपने खेल में सुधार करना होगा. यहां तक ​​​​कि सचिन तेंदुलकर ने भी अपने खेल को लगातार निखारा. अपने खेल को बेहतर बनाया. अपनी फिटनेस और मानसिक मजबूती पर काम किया. इसलिए मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी तभी पटरी से उतरता है, जब वो प्रक्रिया से दूर हो जाता है. यदि आपकी प्रकिया और वर्क एथिक्‍स ठीक है तो आप पीछे नहीं हटेंगे, इसलिए मुझे लगता है कि खिलाड़ी इसी वजह से असफल होते हैं. जहां तक ​​​​यशस्वी का सवाल है, उनका वर्क एथिक शानदार है. वो वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं और जानते हैं कि क्या करना है. यही सबसे बड़ा डिफरेंस है.

रणजी ट्रॉफी 2024 के शुरुआती दो राउंड में खराब परफॉर्मेंस के बाद शॉ को तीसरे राउंड के लिए मुंबई के स्‍क्‍वॉड से बाहर कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें: 

World Chess Championship में डी गुकेश ने की शानदार वापसी, डिंग लिरेन को तीसरे गेम हराकर दर्ज की पहली जीत, चार मिनट में चली 13 चाल

बड़ा खुलासा: IPL 2025 मेगा नीलामी में न बिकने वाले पृथ्वी शॉ ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की नहीं मानी थी बात, चौंकाने वाली रिपोर्ट

32 रन पर ऑलआउट हो गई पूरी टीम तो गेंदबाज ने 7 गेंदों में चटका डाले 4 विकेट, ऐसा मैच नहीं देखा