World Chess Championship में डी गुकेश ने की शानदार वापसी, डिंग लिरेन को तीसरे गेम हराकर दर्ज की पहली जीत, चार मिनट में चली 13 चाल

World Chess Championship में डी गुकेश ने की शानदार वापसी, डिंग लिरेन को तीसरे गेम हराकर दर्ज की पहली जीत, चार मिनट में चली 13 चाल
डी गुकेश

Story Highlights:

डी गुकेश की नजर वर्ल्‍ड चेस चैंपियनशिप में इतिहास रचने पर

डी गुकेश को वर्ल्‍ड चेस चैंपियनशिप में डिंग लिरेन के खिलाफ मिली पहली जीत

गुकेश पहला गेम हार गए थे, जबकि दूसरा गेम ड्रॉ खेला था

सिंगापुर में चल रहे वर्ल्‍ड चेस चैंपियनशिप में भारत को बड़ी खुशखबरी मिली है. डी गुकेश ने वर्ल्‍ड चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को तीसरे गेम में हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. गुकेश ने लिरेन को टाइम कंट्रोल में हराया. इस जीत के साथ ही वर्ल्‍ड चेस चैंपियनशिपन में गुकेश ने बराबरी कर ली. काले मोहरों से खेलते हुए भारतीय ग्रैंडमास्‍टर गुकेश पहला गेम हार गए थे, जबकि दूसरा गेम ड्रॉ खेला. अब दोनों ही स्‍टार्स के डेढ़ पॉइंट हो गए हैं. 

32 रन पर ऑलआउट हो गई पूरी टीम तो गेंदबाज ने 7 गेंदों में चटका डाले 4 विकेट, ऐसा मैच नहीं देखा

5297 रन, 148 विकेट, भारत को धूल चटाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में शामिल किया खतरनाक ऑलराउंडर, एडिलेड टेस्ट में धमाका करने को तैयार