सिंगापुर में चल रहे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में भारत को बड़ी खुशखबरी मिली है. डी गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को तीसरे गेम में हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. गुकेश ने लिरेन को टाइम कंट्रोल में हराया. इस जीत के साथ ही वर्ल्ड चेस चैंपियनशिपन में गुकेश ने बराबरी कर ली. काले मोहरों से खेलते हुए भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश पहला गेम हार गए थे, जबकि दूसरा गेम ड्रॉ खेला. अब दोनों ही स्टार्स के डेढ़ पॉइंट हो गए हैं.
18 साल के भारतीय स्टार ने चीन के दिग्गज खिलाड़ी को तीसरे गेम में 37 चालों में हराया. सफेद मोहरों से खेलते हुए गुकेश में तीसरे गेम में महज चार मिनट में 13 चाल चल दी थी, जबकि लिरेन को उतनी ही चाल में 66 मिनट लग गए. लिरेन को पहले चरण में काफी समय बर्बाद करने का नुकसान उठाना पड़ा. चीन के खिलाड़ी के पास आखिरी नौ चाल के लिए महज दो मिनट और आखिरी छह चाल के लिए सिर्फ 10 सैकंड का ही समय बचा था. गुकेश की नजर विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले भारतीय बनने का मौका है.
डिंग लिरेन के खिलाफ मुकाबले में पहली जीत से हासिल करने के बाद डी गुकेश ने कहा कि विरोधी खिलाड़ी को हराना हमेशा सुखद होता है. उन्होंने मुकाबले के बाद कहा-
अच्छा लग रहा है. पिछले दो दिन से मैं अपने खेल से खुश था और आज बेहतर खेला. बोर्ड पर अच्छा लग रहा था और विरोधी को हराना हमेशा अच्छा होता है.
अपनी तैयारी पर बात करते हुए भारतीय ग्रैंडमास्टर ने कहा-
मैं 13वीं चाल तक तैयार था. मुझे लगा कि वो कुछ याद करने की कोशिश कर रहे हैं और बाद में उसी में उलझ गए. वो इस तरह से नहीं खेलते हैं और मुझे इसका फायदा मिला.
गुरुवार को रेस्ट डे के बाद मुकाबला शुक्रवार को फिर शुरू होग, जिसमें लिरेन सफेद मोहरों से खेलेंगे.
ये भी पढ़ें:
32 रन पर ऑलआउट हो गई पूरी टीम तो गेंदबाज ने 7 गेंदों में चटका डाले 4 विकेट, ऐसा मैच नहीं देखा