5297 रन, 148 विकेट, भारत को धूल चटाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में शामिल किया खतरनाक ऑलराउंडर, एडिलेड टेस्ट में धमाका करने को तैयार

5297 रन, 148 विकेट, भारत को धूल चटाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में शामिल किया खतरनाक ऑलराउंडर, एडिलेड टेस्ट में धमाका करने को तैयार
विकेट लेने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते बो वेबस्टर

Story Highlights:

Beau Webster: बो वेबस्टर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है

Australia Team for adelaide test: ए़डिलेड टेस्ट के लिए उन्हें टीम में रखा गया है

Beau Webster in Australian Team: वेबस्टर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाल मचा चुके हैं

Australia Team for adelaide test: ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ टेस्ट गंवाने के बाद बैकफुट पर है. टीम पर दबाव है. इस बीच कंगारुओं ने भारत को धूल चटाने के लिए नया प्लान तैयार कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट से ठीक पहले टीम में धाकड़ ऑलराउंडर को शामिल किया है. बो वेबस्टर को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. पिंक बॉल एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेबस्टर को शामिल किया है. ये खिलाड़ी मिचेल मार्श की जगह लेगा जो चोटिल हैं. मार्श ने  पर्थ टेस्ट में कुल 17 ओवर फेंके थे. 

पैट कमिंस ने 25 नवंबर को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, इंग्लैंड दौरे के बाद ही मार्श ठीक नहीं थे और उन्हें निगल की दिक्कत थी.  पर्थ टेस्ट के बाद उन्हें दर्द होने लगा. ऐसे में उनके पास रिकवरी के लिए 10 दिन और हैं और हमें उम्मीद है कि वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. 

कैसा रहा था मार्श का प्रदर्शन?

बता दें कि बल्ले के साथ पहली पारी में मार्श फेल रहे थे और बेहद सस्ते में आउट हो गए थें. लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर को आउट किया.  रन चेज के दौरान मार्श ने 47 गेंदों पर 47 रन बनाए थे.

कौन हैं बो वेबस्टर?

बता दें कि वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के खिलाफ टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 4 पारी में 145 रन ठोके थे. इसमें एक नाबाद अर्धशतक भी था. मेलबर्न के मैदान पर उन्होंने 7 विकेट लिए थे. वेबस्टर ने 93 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 37.83 की औसत के साथ कुल 5297 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 12 शतक और 24 अर्धशतक हैं. गेंद के साथ उन्होंने 148 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 37.39 की रही है जिसमें दो 5 विकेट हॉल भी शामिल है.

इंडिया ए के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कुल 6 विकेट लिए और तास्मानिया के लिए तीन पारी में कुल 152 रन ठोके. ये मैच उन्होंने शेफील्ड शील्ड 2024-25 टूर्नामेंट में खेला. बता दें कि पर्थ टेस्ट में न तो ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी चल पाई और न ही गेंदबाजी. दोनों ही डिपार्टमेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम बैकफुट पर रही. 

... तो इस वजह से विराट कोहली पर्थ टेस्‍ट में लगा पाए थे शतक, दिग्‍गज ने बताई वजह कैसे भारतीय बल्‍लेबाज के बदले सितारे?

'वो 40 शतक ठोक सकता है, ऑस्ट्रेलिया ने अगर नहीं रोका तो बहुत खतरनाक साबित होगा', भारतीय बल्लेबाज को देख खौफ में ग्लेन मैक्सवेल