'वो 40 शतक ठोक सकता है, ऑस्ट्रेलिया ने अगर नहीं रोका तो बहुत खतरनाक साबित होगा', भारतीय बल्लेबाज को देख खौफ में ग्लेन मैक्सवेल

'वो 40 शतक ठोक सकता है, ऑस्ट्रेलिया ने अगर नहीं रोका तो बहुत खतरनाक साबित होगा', भारतीय बल्लेबाज को देख खौफ में ग्लेन मैक्सवेल
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल एक दूसरे को शाबाशी देते

Highlights:

BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा

IND vs AUS: दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है

Yashasvi Jaiswal: मैक्सवेल ने जायसवाल को काफी खतरनाक बल्लेबाज बताया

Glenn Maxwell on Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने टीम इंडिया के ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल पर बड़ा बयान दिया है. मैक्सवेल ने कहा कि जायसवाल 40 टेस्ट शतक ठोक सकते हैं. मैक्सवेल का ये बयान ऐसे समय में आया जब जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट में अपना पहला शतक ठोका. लेफ्ट हैंडर बैटर पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गया था. इस खिलाड़ी का विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया था. 

जायसवाल की बैटिंग में काफी कम कमियां: मैक्सवेल

साल 2014-15 में केएल राहुल पहले ऐसे भारतीय ओपनर बने थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोका था. इसके बाद जायसवाल ने ये कारनामा किया. जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में कुल 161 रन की पारी खेली. वहीं वो साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के बाद पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने अपने पहले 4 टेस्ट शतकों को 150 से ज्यादा स्कोर में तब्दील किया है.

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि जायसवाल को देखकर ऐसा लगता है कि ये खिलाड़ी 40 टेस्ट शतक बना देगा और कुछ ऐसे रिकॉर्ड़ बनाएगा जो बेहद अलग होंगे. उनके पास अलग अलग कंडीशन में बल्लेबाजी करने का अनुभव है. बता दें कि जायसवाल की पारी की बदौलत भारत ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. पर्थ के मैदान पर ठोका गया जायसवाल का शतक 15 टेस्ट में चौथा शतक था. जायसवाल अब तक 58.07 की औसत के साथ कुल 1568 रन बना चुके हैं. 

जायसवाल 40 टेस्ट शतक ठोक सकता है

मैक्सवेल ने आगे कहा कि उनके पास कई तरह के अलग अलग शॉट्स हैं. उनका फुटवर्क कमाल का है. उनके पास ज्यादा कमियां नहीं हैं. वो शॉर्ट गेंद को अच्छा खेलतते हैं, ड्राइव अच्छी मारते हैं और दबाव भी झेल सकते हैं. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्हें नहीं रोक पाती है तो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.

बता दें कि भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वो पिता बने थे. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी संभाली और कमाल कर दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया. इस मैच में बुमराह ने 8 विकेट, जायसवाल ने शतक, विराट ने भी शतक और लंबे समय बाद केएल राहुल फॉर्म में लौटे.

ये भी पढ़ें: 

ICC Test Rankings: यशस्‍वी जायसवाल नंबर वन से एक कदम दूर, जो रूट के ताज पर मंडराया खतरा, पर्थ टेस्‍ट के बाद विराट कोहली को भी 9 स्‍थान का फायदा

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह फिर बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, पर्थ टेस्‍ट के बाद रैंकिंग में जबरदस्‍त फायदा