IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलेंगे विराट कोहली? पैट कमिंस, मैक्सवेल और ट्रेविस हेड ने दिया ऐसा जवाब चौंक गए फैंस

IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलेंगे विराट कोहली? पैट कमिंस, मैक्सवेल और ट्रेविस हेड ने दिया ऐसा जवाब चौंक गए फैंस
मैच के बाद स्टीव स्मिथ से हाथ मिलाते विराट कोहली

Highlights:

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विराट कोहली की तारीफ की है

सभी ने कहा कि वो विराट कोहली को अपनी टीम में लेना चाहते हैं

पैट कमिंस ने यहां मजाक में कहा कि वो किसी भारतीय को नहीं लेना चाहेंगे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में काफी ज्यादा फैंस हैं. पूर्व कप्तान को उनके आक्रामक अंदाज के लिए ऑस्ट्रेलिया में पसंद किया जाता है. पर्थ टेस्ट के दौरान कोहली पहली पारी में फेल रहे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 30वां शतक ठोक दिया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भी उनकी खूब तारीफ की. अंत में भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीत ली और सीरीज में 1-0 की लीड ले ली.

विराट ने ठोका था 7वां शतक

बता दें कि ये कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वां शतक था. ऐसे में कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स हैं जो कोहली को अपनी टीम में रखना चाहते हैं. एबीसी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में नाथन लायन, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ से जब ये पूछा गया कि वो कौन से भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में लेना चाहते हैं तो इसपर कई मजेदार जवाब मिले.

लायन ने कहा कि अगर स्मिथ, कोहली, मार्नस लाबुशेन एक साथ बैटिंग ऑर्डर में होंगे तो मजा आ जाएगा. वहीं मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने भी ठीक यही बात कही. मार्श ने कहा कि विराट कोहली के साथ खेलना काफी मजेदार है. इसके अलावा कैरी ने कहा कि विराट के साथ खेलकर मजा आ जाएगा. वो सुपरस्टार खिलाड़ी हैं. 

ऑस्ट्रेलिया को पसंद हैं विराट

आरसीबी के पूर्व साथी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कैंप में कोहली काफी मशहूर हैं. ऑलराउंडर ने कहा कि कोहली जब भी हमारे खिलाफ मैदान पर उतरते हैं वो हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं. मुझे नहीं फर्क पड़ता कि वो दूसरे देशों के खिलाफ क्या करते हैं. लेकिन वो जब भी हमारे खिलाफ उतरते हैं उनका प्रदर्शन अलग होता है. 

कमिंस ने हालांकि यहां मजाक में कहा कि वो किसी भी भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में नहीं रखना चाहेंगे. बता दें कि स्मिथ और हेड ने भी कहा कि वो जसप्रीत बुमराह का सामना नहीं करना चाहते इसलिए उन्हें वो अपनी टीम में रखना चाहते हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड के मैदान पर 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट खेलना है.

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए केएल राहुल क्या अब बेंगुलरु के लिए करेंगे ओपनिंग, इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाई खलबली, पार्थ जिंदल का भी आया नाम

'अपनी टीम का नाम बदल दो', ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने IPL फ्रेंचाइज को किया ट्रोल, दिग्गज क्रिकेटर को बनाया निशाना

IND vs AUS, 2nd Test: दुनिया का नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज बनने के बाद जसप्रीत बुमराह को अब पड़ी एक विकेट की जरूरत, एडिलेड टेस्‍ट में निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड