आईपीएल 2025 मेगा नीलामी का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ. इस दौरान पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइज ने 23 खिलाड़ियों को खरीदा और कुल 110.15 करोड़ रुपए खर्च किए. 23 खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के थे. ऐसे में पंजाब किंग्स ने मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने के लिए कुल 11 करोड़ रुपए खर्च किए. मैक्सवेल एक बार फिर पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. मैक्सवेल को 4.20 करोड़ में खरीदा गया.
फ्रेंचाइज में कुल 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
इसके अलावा फ्रेंचाइज ने विकेटकीपर बैटर जोस इंगलिस, ऑलराउंडर एरोन हार्डी और पेसर जेवियर बार्टलेट पर भी 2.60 करोड़, 1.25 करोड़ और 80 लाख रुपए खर्च किए. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी पंजाब किंग्स का हिस्सा बने हैं. ऐसे में उनहोंने जैक फ्रेजर मैक्गर्क को भी खरीदने की कोशिश की लेकिन वो इसमें फेल रहे क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने फ्रेजर को आरटीएम के जरिए 9 करोड़ में साइन कर लिया.
बता दें कि मेगा नीलामी खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर ने रिकी पोंटिंग को निशाना बनाया और कहा कि पंजाब किंग्स को अपना नाम बदलकर ऑस्ट्रेलियन किंग्स कर लेना चाहिए. मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स की टीम 110.50 करोड़ रुपए के साथ उतरी थी. ऐसे में टीम ने सबसे पहले अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में आरटीएम के जरिए खरीदा. फिर टीम ने 26.75 करोड़ में श्रेयस अय्यर को खरीदा और फिर टीम ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ दिए.
पंजाब ने यहां तीन विदेशी खिलाड़ियों को भी साइन किया जिसमें मार्को यानसेन 7 करोड़, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमातुल्लाह ओमरजई 2.40 करोड़ और न्यूजीलैंड के पेसर लॉकी फर्ग्यूसन 2 करोड़ में शामिल हैं.
पोंटिंग ने बनाई है रणनीति
नीलामी के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने कहा कि, हम यहां बिल्कुल नए सिरे से शुरुआत करना चाहते थे. इस दौरान हमने कुछ खिलाड़ियों को गंवाया लेकिन कई बेहतरीन खिलाड़ियों को लिया. अब तक कोई भी ऐसी नीलामी नहीं हुई जिसमें हमने जिन खिलाड़ियों को लेने के बारे में सोचा हो और अंत में उन्हें खरीद लिया हो. ऐसे में इस बार हमने अपना 100 प्रतिशत दिया है. क्योंकि 90 प्रतिशत हमने अपनी टीम बना ली है.
बता दें कि रिकी पोंटिंग जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के तौर पर काम किया था वो जाहिर तौर पर अपने देश के खिलाड़ियों संग काम करना चाहेंगे. जब पोंटिंग दिल्ली के कोच थे तब भी कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैसे डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी हिस्सा बने थे.
ये भी पढ़ें: