जसप्रीत बुमराह के डर से कांप रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, एडिलेड टेस्ट में वो होगा कि मुंह ताकते रह जाएंगे पैट कमिंस और रबाडा

जसप्रीत बुमराह के डर से कांप रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, एडिलेड टेस्ट में वो होगा कि मुंह ताकते रह जाएंगे पैट कमिंस और रबाडा
जीत के बाद विकेट लेकर मैदान से बाहर जाते बुमराह

Story Highlights:

Japrit Bumrah: जसप्रीत बुमराह इतिहास रच सकते हैं

IND vs AUS: बुमराह को साल 2024 में टेस्ट में 50 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए

Adelaide Test: एडिलेड टेस्ट की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली और गेंदबाजी में वो प्रदर्शन दिखाया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कांप उठे. रोहित शर्मा पिता बने थे और उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह ने कप्तानी संभाली और टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिला दी. बुमराह को देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि करियर में सिर्फ दूसरी बार वो टेस्ट कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 104 रन पर ढेर कर दिया. 
 
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में कमाल कर दिया. इसमें जायसवाल ने 161 रन ठोके और विराट कोहली ने 100 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट मिला. पिच पूरी तरह फ्लैट थी और भारतीय गेंदबाजों ने फिर फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 238 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 295 रन से जीत हासिल कर ली. 

बुमराह मैच के स्टार परफॉर्मर रहे. बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. इस तरह उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए. 

बुमराह रच सकते हैं इतिहास

बता दें कि बुमराह दूसरे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं. बुमराह टेस्ट में साल 2024 में अब तक कुल 49 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट में अगर वो एक विकेट और ले लेते हैं तो वो एक साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पीछे आर अश्विन हैं जिन्होंने साल 2024 में 46 विकेट लिए हैं. वहीं पैट कमिंस और कगिसो रबाडा पीछे हैं. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगी. इससे पहले टीम इंडिया को 2 दिनों वाला वॉर्म अप मुकाबला खेलना है. टीम को प्राइम मिनिस्टर 11 के साथ मुकाबला खेलना है. टीम इंडिया पहला टेस्ट जीत चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पर काफी ज्यादा दबाव है. भारतीय टीम को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच जीतने हैं. क्योंकि तभी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल बैकफुट पर है. 

ये भी पढ़ें: 

BCCI और ICC को बड़ा झटका, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को किया रिजेक्ट, जानें अब क्या होगा