Exclusive: 'उसे IPL से बाहर करना जरूरी था', पृथ्वी शॉ ने जिस फ्रेंचाइज को दिया सबकुछ उसके मालिक ने ये क्या कह दिया

Exclusive: 'उसे IPL से बाहर करना जरूरी था', पृथ्वी शॉ ने जिस फ्रेंचाइज को दिया सबकुछ उसके मालिक ने ये क्या कह दिया
आउट होने के बाद पवेलियन वापस जाते पृथ्वी शॉ

Story Highlights:

Parth Jindal: पार्थ जिंदल ने कहा कि पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल से बाहर जाना जरूरी थी

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने नहीं किया था रिटेन

Prithvi Shaw: शॉ को नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा

Parth Jidal on Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने पृथ्वी शॉ पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उन्हें कई मायनों में लोगों ने गलत समझा. लेकिन आईपीएल 2025 से बाहर होना उनके लिए सही है. साल 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले पंत को उसी साल दिल्ली कैपिटल्स ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. साल 2022 नीलामी से हले मुंबई के बैटर को दिल्ली ने 7.5 करोड़ में खरीदा. लेकिन पिछले कुछ सीजन इस खिलाड़ी के लिए बेहद खराब रहेय 

शॉ ने साल 2024 सीजन के 8 मैचों में कुल 198 रन ठोके. अंत में उन्हें दिल्ली ने रिलीज कर दिया. जेद्दा में हुई नीलामी में शॉ पर किसी फ्रेंचाइजी ने पैसे नहीं लुटाए और अंत में वो अनसोल्ड रहे. साल 2018 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब शॉ आईपीएल नहीं खेलेंगे. 

आईपीएल से बाहर का झटका उसके लिए जरूरी है: पार्थ


स्पोर्ट्स टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में पार्थ जिंदल ने कहा कि पृथ्वी शॉ अच्छा लड़का है लेकिन उसे ये झटका लगना जरूरी था. शॉ को मेहनत करनी होगी और अनुशासन में रहना होगा. जिंदल ने कहा कि मुंबई का बैटर अपनी बेस्ट फॉर्म में आ सकतता है. 

पार्थ जिंदल ने कहा कि

"पृथ्वी एक बेहतरीन लड़का है. उसे कई तरह से गलत समझा गया है. और मुझे लगता है कि हम सभी को बड़े होते हुए एक झटके की ज़रूरत होती है और हमें अपनी नींद से जगाने की जरूरत होती है. कई बार मुझे भी उस झटके की जरूरत थी. आप अपनी पूरी जिंदगी यही सुनते हुए बड़े होते हैं कि आप सबसे खास हैं, आप सबसे प्रतिभाशाली हैं, आप दुनिया में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा MRF बैट रखने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. इससे आपको पता चलता है कि हर कोई उसके बारे में क्या सोचता था." 

पार्थ ने आगे कहा कि

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच भारतीय क्रिकेटर की अचानक हुई मैदान पर मौत, परिवार पर आया दुखों का पहाड़

IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलेंगे विराट कोहली? पैट कमिंस, मैक्सवेल और ट्रेविस हेड ने दिया ऐसा जवाब चौंक गए फैंस

BCCI और ICC को बड़ा झटका, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को किया रिजेक्ट, जानें अब क्या होगा