BGT 2025 : शुभमन गिल बाहर तो राहुल चोटिल, जानें जायसवाल के साथ अब कौन करेगा ओपन, इन तीन बल्लेबाजों पर गंभीर खेल सकते हैं दांव

शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह गौतम गंभीर या तो साई सुदर्शन या फिर देवदत्त पडिक्कल को मौका दे सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

प्रैक्टिस मैच के दौरान खिलाड़ियों को देखते शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल

प्रैक्टिस मैच के दौरान खिलाड़ियों को देखते शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल

Highlights:

शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं

ऐसे में उन्हें देवदत्त पडिक्कल या फिर साई सुदर्शन रिप्लेस कर सकते हैं

टीम इंडिया बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के लिए वाका के मैदान पर जमकर अभ्यास कर रही है और इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही है. लेकिन इस बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं और उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है जिसके चलते वो पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. वहीं केएल राहुल की कोहनी चोटिल हो गई. शॉट खेलने के दौरन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर वो चोटिल हो गए. 

गौतम गंभीर को सता रही है चिंता

ऐसे में अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की टेंशन दोगुनी हो चुकी है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो यशस्वी जायसवाल के साथ किसी और बल्लेबाज को ओपन करना होगा. इंट्रा स्क्वॉड मैच के बाद इंडिया ए के खिलाड़ी वापस भारत लौट जाएंगे लेकिन अब गिल बाहर हैं तो उन्हें तीन खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं. इन तीन खिलाड़ियों में अभिमन्यु इश्वरन, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल है. 

ये दो बल्लेबाज हैं सबसे आगे

ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले दो दिन अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वो वापस भारत लौट सकते हैं. वहीं अभिमन्यु इश्वरन पर फिलहाल मैनेजमेंट को भरोसा नही है. इंडिया ए के लिए उन्होंने मैच खेला लेकिन इंट्रा स्क्वॉड में कुछ खास नहीं कर पाए. इस लिहाज से सेलेक्टर्स साई या देवदत्त पर भरोसा कर सकते हैं. ईश्वरन ने डोमेस्टिक में कमाल किया था लेकिन हाल की खराब फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय है. 

सुदर्शन कैप्ड भारतीय हैं और वो भी व्हाइट बॉल फॉर्मेट में. जबकि पडिक्कल को साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था और इस गेंदबाज ने अर्धशतक ठोका था. लेकिन इसके बाद उन्हें सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया. पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 6 से 10 दिसंबर के बीच पिंक गेंद से होगी.

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए भारत को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा. 

ये भी पढ़ें:
भारतीय बल्लेबाज की अंगुली फ्रैक्चर, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में लगा सबसे बड़ा झटका, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के इतने मैचों से बाहर

'गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बोला हमला, कहा- रोहित और विराट कोहली की...

जय शाह की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लिया गया ये फैसला मोहसिन नकवी को नहीं आएगा पसंद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share