IND vs AUS: नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा का पर्थ टेस्ट में डेब्यू तय तो इन दो स्टार खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 से छुट्टी, पहले मुकाबले पर आई सबसे बड़ी अपडेट

Nitish Reddy and Harshit Rana Debut: भारतीय टीम नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा के डेब्यू कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं स्पिनर्स में अश्विन-जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर खेलेंगे.

Profile

Neeraj Singh

पर्थ में ट्रेनिंग सेशन के दौरान नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा

पर्थ में ट्रेनिंग सेशन के दौरान नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा

Highlights:

Nitish Reddy and Harshit Rana Debut: नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा डेब्यू करेंगे

BGT: पर्थ टेस्ट से अश्विन और जडेजा बाहर हो सकते हैं

IND vs AUS: वाशिंगटन सुंदर को पहले टेस्ट में मौका मिल सकता है

Nitish Reddy and Harshit Rana Debut: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और पेसर हर्षित राणा टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पर्थ के मैदान पर अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को बेंच पर रखा जाएगा. यहां वाशिंगटन सुंदर को पहले टेस्ट में मौका मिल सकता है. सुंदर की टेस्ट टीम में घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई जहां उन्होंने कमाल कर दिया और दो टेस्ट में कुल 16 विकेट लिए. वहीं पुणे में उन्होंने 10 विकेट हॉल लिया था. 

देवदत्त पडिक्कल लेंगे रोहित की जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. केएल राहुल यहां यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन कर सकते हैं. जबकि रोहित शर्मा की जगह देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया गया है. रोहित शर्मा पिता बने हैं इसलिए वो पहला टेस्ट मिस कर रहे हैं. कर्नाटक का बल्लेबाज नंबर 3 पर खेल सकता है. इंडिया ए के खिलाफ धांसू प्रदर्शन के बाद पडिक्कल ने सेलेक्टर्स को प्रभावित किया था. पडिक्कल ने पहले दो मैचों में 88 रन ठोके थे. 

जुरेल को भी मौका

भारत के पास नंबर 4 पर विराट कोहली हैं. ऐसे में टीम को उम्मीद है कि उन्हें विराट का पुराना रूप देखने को मिले. पंत नंबर 5 और जुरेल नंबर 6 पर खेल सकते हैं. जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया था और यही नतीजा है कि उन्हें मौका मिल सकता है.

गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो टीम इंडिया को काफी मुश्किल होने वाली है. टीम 4 पेसर्स और एक स्पिनर को खिला सकती है. जसप्रीत बुमराह पेस बैटरी को लीड करेंगे. इसके अलावा मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और तीसरे पेसर रेड्डी होंगे. बता दें कि भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करनी है तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से मात देनी होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11:

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान).

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: बुमराह को 5 तो अश्विन ने अगर लिए 6 विकेट तो रच देंगे इतिहास, पर्थ टेस्ट में गदर मचाने को तैयार भारतीय गेंदबाज

6,6,6,6,6...फिल सॉल्ट ने ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल चुके गेंदबाज का बनाया मजाक, एक ओवर में ठोक डाले 34 रन, VIDEO

'विराट अब बूढ़ा हो गया है', सौरव गांगुली ने कोहली की खराब फॉर्म को लेकर सुनाई राहुल द्रविड़ की कहानी

पर्थ टेस्ट से ठीक पहले ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कसा तंज, जोश में भारतीय बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share