भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होनी है. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग इलेवन बनाने का मुश्किल फैसला होगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को इंडिया ए के साथ खेलने के लिए भेजा. लेकिन इनमें केवल जुरेल और प्रसिद्ध ही छाप छोड़ पाए हैं. बॉलिंग डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के साथ प्रसिद्ध का खेलना तय लग रहा है. उन्होंने मेलबर्न में खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में काफी उछाल हासिल किया और दावेदारी मजबूत की है. लेकिन भारत के लिए समस्या बैटिंग में है.
ADVERTISEMENT
ईश्वरन दोनों अनाधिकारिक टेस्ट में नाकाम रहे. वे 7, 12, 0 और 17 रन ही बना सके. उन्हें रिजर्व ओपनर के तौर पर चुना गया था. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रदर्शन के बाद उनका टेस्ट डेब्यू मुश्किल लग रहा है. राहुल दूसरे मुकाबले में खेले थे और ओपनर के रूप में उतरे. वे इस भूमिका में चार और 10 रन बना सके. नीतीश रेड्डी भी ऑलराउंडर के तौर पर सफल नहीं हो सके. वे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 38 रन बनाने के अलावा कोई उल्लेखनीय पारी नहीं खेल सके. केवल जुरेल ही ऐसे रहे जिन्होंने अपने खेल से सबका ध्यान खींचा. वे मिडिल ऑर्डर में खेलने उतरे थे और दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए.
जुरेल ने इंडिया ए के जरिए ठोका दावा
जुरेल ने पहली पारी में 80 रन बनाए. उनके यह रन तब आए जब टीम 11 पर चार और 103 पर सात विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का ऐसा ही हाल रहा. 56 रन पर टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाज आउट हो चुके थे. ऐसे हाल में जुरेल ने 68 रन बनाए. इन दो पारियों के दम पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मजबूत दावा पेश किया है. वे इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. तब भी उन्होंने छाप छोड़ी थी. लेकिन ऋषभ पंत की वापसी के बाद जुरेल को कीपर की जगह खाली करनी पड़ी. लेकिन अब उन्होंने स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलने की दावेदारी ठोकी है.
राहुल के ऑस्ट्रेलिया ए और सरफराज खान के न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में नाकाम रहने के बीच जुरेल भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए काफी आगे निकल गए हैं.
- IND vs AUS: गेंद पर फिर तकरार, भारतीय खिलाड़ियों की मांग ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ने नहीं मानी, गुस्सा हुए प्रसिद्ध कृष्णा
- यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई ने डेब्यू रणजी सीजन में किया धमाका, क्रुणाल पंड्या की टीम को पीटा, हार की तरफ धकेला