यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई ने डेब्यू रणजी सीजन में किया धमाका, क्रुणाल पंड्या की टीम को पीटा, हार की तरफ धकेला

यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई ने डेब्यू रणजी सीजन में किया धमाका, क्रुणाल पंड्या की टीम को पीटा, हार की तरफ धकेला
तेजस्वी जायसवाल त्रिपुरा की ओर से खेलते हैं.

Story Highlights:

तेजस्वी जायसवाल बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के पेसर हैं.

तेजस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में त्रिपुरा की तरफ से खेल रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों में लगे हुए हैं. वे पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस देश की यात्रा पर जाएंगे. इसी बीच यशस्वी के बड़े भाई तेजस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी में कदम रखा. वे त्रिपुरा की ओर से खेल रहे हैं और अपने तीसरे ही मुकाबले में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ अर्धशतक लगाया. तेजस्वी ने 159 गेंद का सामना किया और 12 चौके व एक छक्का लगाते हुए 82 रन की पारी खेली. इससे त्रिपुरा ने सात विकेट पर 482 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी. उसने क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा के 235 रन के जवाब में यह स्कोर बनाया और पहली पारी के आधार पर 247 रन की बढ़त ली.