यशस्वी जायसवाल अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों में लगे हुए हैं. वे पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस देश की यात्रा पर जाएंगे. इसी बीच यशस्वी के बड़े भाई तेजस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी में कदम रखा. वे त्रिपुरा की ओर से खेल रहे हैं और अपने तीसरे ही मुकाबले में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ अर्धशतक लगाया. तेजस्वी ने 159 गेंद का सामना किया और 12 चौके व एक छक्का लगाते हुए 82 रन की पारी खेली. इससे त्रिपुरा ने सात विकेट पर 482 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी. उसने क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा के 235 रन के जवाब में यह स्कोर बनाया और पहली पारी के आधार पर 247 रन की बढ़त ली.
तेजस्वी के अलावा त्रिपुरा की तरफ से बिक्रमकुमार दास ने 97, जीवनजोत सिंह ने 94, श्रीदम पॉल ने 73 और कप्तान मनदीप सिंह ने 74 रन की पारी खेली. त्रिपुरा के टॉप पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. 27 साल के तेजस्वी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के तीसरे ही मैच में अर्धशतक लगाया. उन्होंने 18 अक्टूबर को मेघालय के खिलाफ मैच से डेब्यू किया था.
पहले दो मैच में वे कुछ खास नहीं कर पाए थे. डेब्यू मैच में 13 और मुंबई के सामने चार रन ही बना सके थे. लेकिन बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने मौके का पूरा फायदा लिया. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए जीवनजोत के साथ 110 और तीसरे विकेट के लिए पॉल के साथ 27 रन जोड़े. वे शिवालिक शर्मा की गेंद पर आउट हुए.
तेजस्वी ने एक विकेट भी चटकाया
तेजस्वी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं. उन्होंने बड़ौदा की पहली पारी में एक विकेट भी चटकाया था. तेजस्वी ने ओपनर ज्योत्सनिल सिंह को आउट किया और त्रिपुरा को तीसरी कामयाबी दिलाई. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला विकेट भी रहा. बड़ौदा की ओर से अतीत शेठ 78 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे थे. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मितेश पटेल ने 49 रन की पारी खेली. त्रिपुरा की तरफ से बॉलिंग में अभिजीत सरकार ने 74 रन देकर पांच विकेट लिए.
- IND vs AUS : भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, धाकड़ तेज गेंदबाज के चोटिल होने से मंडराया भारी संकट
- भारत को तगड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद अब ICC ने लपेटा, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से जुड़ा है मामला