IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले एडिलेड पिच में क्‍या दिखा? Exclusive तस्‍वीर आई सामने

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.

Profile

SportsTak

एडिलेड की पिच

एडिलेड की पिच

Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जाएगा दूसरा टेस्‍ट

एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा टेस्‍ट मैच

पिंक बॉल टेस्‍ट के लिए एडिलेड में तैयार हो रही है पिच

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 1-0 से आगे टीम इंडिया की नजर एडिलेड में अपनी बढ़त को डबल करने पर है. सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को कप्‍तान रोहित शर्मा का भी साथ मिलेगा, जो बच्‍चे के जन्‍म के कारण पहला टेस्‍ट नहीं खेल पाए थे. हालांकि पिंक बॉल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा.

पिंक बॉल टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया की ताकत है. टीम इतिहास में आज तक एक भी  पिंक बॉल टेस्‍ट मैच नहीं हारी है. पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला था, तो उस मैच की दूसरी पारी में टीम सिर्फ 36 रन पर आउट हो गई थी. हालांकि उन्होंने उस दौरे में शानदार वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज जीती थी. एडिलेड की पिच के एक बार फिर से मसालेदार होने की उम्मीद के साथ है. स्‍पोर्ट्स तक को उस मैदान से एक्‍सक्‍लूसिव तस्‍वीर मिली, जहां इस बड़े मैच के लिए विकेट बनाया जा रहा है. 

बड़े मैच के लिए एडिलेड की पिच को तैयार करने का काम जोरों शोरों से चल रहा है. यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की उम्‍मीद है. बॉलर्स को अच्‍छा स्विंग मिलेगा. कैनबरा में भी भारतीय गेंदबाजों को अच्‍छा स्विंग मिला था, जहां टीम ने कमाल कर दिया. 

 

हेजलवुड दूसरे टेस्‍ट से बाहर

भारतीय गेंदबाज इस पिच पर ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ा स्‍कोर करने से रोक सकते हैं. वहीं भारत के लिए अच्‍छी खबर ये है कि ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार जॉश हेजलवुड चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड की वो गेंदबाज हैं, जो टीम इंडिया को इस मैदान पर 36 रन पर ऑलआउट कर चुके हैं. 

कैसा है एडिलेड का मैदान?

इस मैदान की स्‍क्‍वॉयर बाउंड्री बाकी मैदानों की तुलना में काफी छोटी है. ऐसे में अगर भारतीय बल्‍लेबाज इसका फायदा उठाने में सफल रहते हैं तो ऑस्‍ट्रेलिया को चुनौती दे सकते हैं. 

एडिलेड टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया ने कैनबरा में प्राइम मिनिस्‍टर इलेवन के खिलाफ पिंक बॉल से प्रैक्टिस मैच खेला था, जिसे भारत ने छ‍ह विकेट से जीता. भारत के लिए अच्‍छी खबर ये है कि शुभमन गिल पूरी तरह से फिट हो गए हैं और प्रैक्टिस मैच में उन्‍होंने फिफ्टी भी लगाई थी. हालांकि कैनबरा में रोहित शर्मा फेल रहे. वहीं हर्षित राणा ने पिंक बॉल से चार विकेट और आकाश दीप ने दो विकेट लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

'मार कर आओ', चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का विस्‍फोटक बयान, बोले- भारत में खेलो और वहीं...

95 बॉल, 60 डॉट, पांच रन और 4 विकेट, वेस्‍टइंडीज के गेंदबाज ने तोड़े टेस्‍ट क्रिकेट के बड़े रिकॉर्ड, भारतीय स्‍टार को भी छोड़ा पीछे

गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन में जिसे 2.4 करोड़ में खरीदा, उसे लेकर आई बुरी खबर, T20 लीग से बाहर होने का मंडराया खतरा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share