'गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बोला हमला, कहा- रोहित और विराट कोहली की...

टिन पेन ने कहा कि गौतम गंभीर चिड़चिड़े हैं और वो टीम इंडिया के लिए फिट नहीं हैं. पेन ने ये भी बताया कि रवि शास्त्री को कोचिंग में टीम इंडिया अलग थी.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

Highlights:

टिम पेन ने गौतम गंभीर पर हमला बोला है

पेन ने कहा कि गंभीर भारतीय क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर हमला बोला है. ये हमला ऐसे वक्त में आया है जब रिकी पोंटिंग और गंभीर के बीच तू-तू-मैं- मैं चल रही है.  बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले ही दोनों टीमों के पूर्व क्रिकेटर आपस में भिड़ने लगे हैं. 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब गंभीर ने कहा कि रिकी पोंटिंग को विराट कोहली की फॉर्म पर कोई बयान नहीं देना चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए गंभीर ने कहा था कि पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना है. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बात करनी चाहिए. 

पोंटिंग के बाद अब पेन का हमला

बता दें कि इसके तुरंत बाद पोंटिंग ने इस मुद्दे पर सफाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोहली दबाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हालांकि यहां पोंटिंग ने कहा कि गौतम गंभीर चिड़चिड़े स्वभाव के हैं. इस बीच टिम पेन जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछली दो सीरीज गंवाई थी. ऐसे में अब उन्होंने ने भी गंभीर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि गंभीर को दबाव में शांत रहना चाहिए.

टिम पेन ने आगे कहा कि, गंभीर यहां रिकी पोंटिंग को ऐसे देख रहे हैं जैसे वो उनके खिलाफ खेलने वाले हैं. लेकिन रिकी फिलहाल कमेंटेटर हैं. उन्हें अपनी राय देने के लिए पैसे मिलते हैं. विराट खराब फॉर्म में हैं और ये चिंता की बात है. लेकिन फिलहाल विराट और रोहित की खराब फॉर्म चिंता की बात नहीं है बल्कि ये उनके कोच को लेकर है. उनके कोच को दबाव में शांत रहना चाहिए.

भारतीय क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं गंभीर

टिम पेन ने यहां टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री की भी बात की और कहा कि वो टीम के भीतर अलग जोश लेकर आते थे. वो सीधे बयान देते थे. लेकिन गंभीर टीम इंडिया के लिए फिट नहीं हैं. रवि शास्त्री की कोचिंग में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो सीरीज जीती थी. शास्त्री की कोचिंग में खिलाड़ी अलग प्रदर्शन करते हैं. वो खिलाड़ियों को अलग लेवल पर लेकर जाते थे. लेकिन उनके कोच चिड़चिड़े हैं. और ये कोच के लिहाज से अच्छा नहीं है. मेरी चिंता यही है कि वो भारतीय क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं.

पेन ने आगे कहा कि अगर आपका कोच प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी बात करता है लेकिन अगर टीम इंडिया पर्थ में कमाल नहीं कर पाती है तो वो फेल हो जाएंगे. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत पर्थ में होगी. इसके बाद एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में मुकाबला खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share