बड़ी खबर: भारत को दो दिन में दूसरा तगड़ा झटका, शुभमन गिल कैच लेते हुए चोटिल, पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल

बड़ी खबर: भारत को दो दिन में दूसरा तगड़ा झटका, शुभमन गिल कैच लेते हुए चोटिल, पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल
Shubman Gill

Highlights:

शुभमन गिल स्लिप में कैच लेते हुए चोटिल हुए.

केएल राहुल मैच सिम्युलेशन के पहले दिन चोटिल हो गए थे.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया से बुरी खबर है. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए. पर्थ में टीम इंडिया के मैच सिम्युलेशन के दौरान उन्हें यह चोट लगी. इससे उनका 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेल पाना मुश्किल माना जा रहा है. भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले 15 नवंबर से तीन दिन का मैच सिम्युलेशन शुरू किया है. इसमें पहले दिन बल्लेबाजों ने अभ्यास किया था. शुभमन दिन पहले दिन के स्टार रहे थे और उन्होंने पूरे आत्मविश्वास से बैटिंग की थी. दूसरे दिन टीम इंडिया के बॉलर्स की प्रैक्टिस हुई. इसी में शुभमन चोटिल हुए. 

कहा जा रहा है कि शुभमन को स्लिप में कैच लेने के दौरान चोट लगी. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उनकी किस अंगुली में चोट है और यह कितनी गंभीर है. बताया जाता है कि उनकी चोट पर तीन दिन तक नज़र रखी जाएगी. मेडिकल टीम उन पर निगरानी रख रही है. इसके बाद पहले टेस्ट में खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा. शुभमन भारत की संभावनाओं के लिए काफी अहम हैं. वे दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलेंगे. वे नंबर तीन पर बैटिंग करते हैं. अगर वे बाहर हुए तो भारत के लिए बड़ी समस्या हो जाएगी.

केएल राहुल पहले दिन हो गए थे चोटिल

 

भारत के लिए यह दो दिन में दूसरा झटका है. मैच सिम्युलेशन के पहले दिन केएल राहुल को चोट लगी थी. उन्हें बैटिंग करते हुए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल से कोहनी पर चोट लगी थी. इसके बाद वे बैटिंग छोड़कर चले गए थे. वे दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. राहुल ने दूसरे दिन भी बैटिंग नहीं की.