'मैंने जसप्रीत को पेल दिया', पंत-बुमराह ऑस्ट्रेलिया में भिड़े! प्रैक्टिस सेशन में घमासान, बॉलिंग कोच ने ऋषभ का दिया साथ तो स्टार बॉलर ने दिया ऐसा जवाब, देखिए Video

'मैंने जसप्रीत को पेल दिया', पंत-बुमराह ऑस्ट्रेलिया में भिड़े! प्रैक्टिस सेशन में घमासान, बॉलिंग कोच ने ऋषभ का दिया साथ तो स्टार बॉलर ने दिया ऐसा जवाब, देखिए Video
ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह.

Highlights:

ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह को बॉलिंग की.

जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत के बॉलिंग एक्शन को अवैध बताया.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम अभी अभ्यास में व्यस्त है. पर्थ में टीम इंडिया का डेरा है और यहीं पर 13 नवंबर से प्रैक्टिस चल रही है. 14 नवंबर को प्रैक्टिस के दूसरे दिन भारतीय खेमे से एक दिलचस्प दृश्य सामने आया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टक्कर देखने को मिली. स्टार पेसर ने बैटिंग का अभ्यास किया और विकेटकीपर बल्लेबाज उनके लिए बॉलर बन गया. इसके बाद तो मामला अलग ही स्तर पर चला गया. बुमराह ने पंत के बॉलिंग एक्शन को अवैध कहा. भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मॉर्न मॉर्केल भी इस पूरी घटना में शामिल रहे. उनके साथ पंत ने शर्त लगाई थी कि वे बुमराह को बाउंसर फेंककर बोल्ड कर देंगे. वे ऐसा ही करते हैं लेकिन भारतीय गेंदबाज नहीं मानता. मॉर्केल से जब पंत ने पूछा तो उन्होंने हामी भरी कि बुमराह आउट थे. बीसीसीआई ने इस मजेदार घटना का वीडियो जारी किया है. 

बुमराह जब बैटिंग अभ्यास के लिए जा रहे होते हैं तब पंत उन्हें बॉलिंग के लिए खड़े होते हैं. बुमराह इस पर कहते हैं, 'तुम्हारी विकेट गिनी नहीं जाएंगी.' इस पर पंत का जवाब होता है, 'मेरी फर्स्ट क्लास में आठ विकेट हैं.' बुमराह कहते हैं, 'बहुत अच्छा. मुबारक हो. इनको अब सजाकर रखो. अभी बस करो.' इसके बाद पंत उन्हें स्पिन बॉलिंग कराते हैं. वे फिर कहते हैं कि अब बाउंसर डालेंगे. यहां पर पंत बॉलिंग कोच से शर्त लगाते हैं और कहते हैं कि अगर वे इस गेंद पर बुमराह को आउट कर देंगे तो उन्हें 100 डॉलर मिलेंगे. लेकिन बुमराह बाउंसर पर डक कर जाते हैं. इसके बाद पंत बाउंसर डालते हैं जिस पर बुमराह पुल करते हैं और कहते हैं- चौका. लेकिन पंत कहते हैं कि वे आउट हो गए. लेग साइड में कैच हो जाएंगे. मॉर्केल भी इस बात की पुष्टि करते हैं लेकिन वे आगे कुछ कहना चाहते हैं लेकिन पंत उन्हें रोक देते हैं.

बुमराह बोले- पंत का बॉलिंग एक्शन गलत

 

पंत आगे कहते हैं, 'यह ऑन रिकॉर्ड है. जसप्रीत बुमराह को पेल दिया है मैंने. नेट पर आउट किया है मैंने. एक विकेट मिला है. मॉर्केल से पूछ सकते हो आप लोग.' बुमराह बैटिंग से लौटने के बाद कहते हैं, 'उसका बॉलिंग एक्शन अवैध है और वह नॉट आउट थे. उस शॉट पर चौका या दो रन मिलते. मैंने पुल शॉट कनेक्ट किया. उसे लगता है कि वहां पर सात फील्डर लगे हुए थे. उसे बॉलिंग की परमिशन नहीं मिलनी चाहिए.'

पंत इस बीच कहते हैं, 'मुझे मैच में बॉलिंग नहीं करनी चाहिए लेकिन नेट्स में मैंने इसे आउट किया है.' बुमराह फिर ऐसा बयान देते हैं जिससे पंत चुप हो जाते हैं, 'वे कहते हैं सही कहते हैं भ्रम नाम की भी कोई चीज होती है. उस पर जेट लेग का असर है.'