IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज पर्थ के मैदान में हो चुका है. टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर जैसे ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. उसके बाद से टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठने लगे, क्योंकि गौतम गंभीर की कोचिंग वाली भारतीय टीम से एक बड़ी गलती हो गई और छह साल पुराना खराब आंकड़ा सबके सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT
अश्विन-जडेजा को नहीं मिली जगह
दरअसल, पर्थ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को बाहर रखा. जिससे पीछे 10 सालों में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ, जब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ये दोनों खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. जबकि पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ के मैदान में ही भारत ने अश्विन-जडेजा को नहीं खिलाया था.
6 साल पहले क्या हुआ था ?
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया ने पर्थ के मैदान में खेले गए टेस्ट मुकाबले से अश्विन-जडेजा को बाहर रखा था. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 146 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. छह साल बाद जब टीम इंडिया फिर से पर्थ के मैदान में खेलने उतरी तो गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह के मैनेजमेंट ने पूरानी गलती से सबक नहीं लिया.इन दोनों ने भी अश्विन-जडेजा को बाहर रखा. जिससे भारत को फिर से कहीं न कहीं हार का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
अश्विन-जडेजा की जगह किसको मिली जगह
वहीं अश्विन और जडेजा को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से जहां बाहर रखा. वहीं उनकी जगह अन्य स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज हैं और उनको आउट करने के लिए सुंदर को टीम इंडिया की Playing XI में शामिल किया गया है. अब सुंदर शानदार बैटिंग और बॉलिंग से टीम इंडिया को पर्थ में मजबूती देना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-