गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी सीधी चेतावनी, कहा- हम 22 नवंबर को पहली गेंद से ही...

IND vs AUS : पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले उनकी टीम को गौतम गंभीर ने दी चेतावनी, बताया अटैक करने का पूरा प्लान.

Profile

SportsTak

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के  हेड कोच गौतम गंभीर

Gautam Gambhir

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : गौतम गंभीर ने बताया अपना प्लान

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है. इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर हर पहलू का जवाब दिया. गंभीर ने जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का समर्थन किया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी भी दे डाली. गंभीर का मानना है कि उनकी टीम 22 नवंबर को पर्थ के मैदान में पूरी तैयारी करके उतरेगी. 


गौतम गंभीर ने क्या कहा ?

गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 

जब भी आप ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं तो वहां की कंडीशन ही सबसे बड़ी चुनौती होती है. 10 दिनों में हम अच्छी तौयारी कर लेंगे. हम एक बेहतरीन स्थिति में होंगे. कई बार हम ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं और 22 तारीख को हम पूरी तरह से तैयार होंगे. जबकि पहली गेंद से ही अटैक करना चाहेंगे. 


विराट और रोहित की नहीं है चिंता 

गौतम गंभीर ने आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म पर कहा, 

मैं विराट कोहली या रोहित शर्मा के बारे में चिंतिति नहीं हूं. हमारे खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करने के लिए भूखे हैं और ये बात पिछली सीरीज में साबित हो चुकी है. हमारे पास अनुभव और प्रतिभा है. जो बड़े मैचो में भारत को जीत दिला सकती है. 


तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान के खेला जाना है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछली दो बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. जिस कड़ी में अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज जीत हासिल करने उतरेगी.

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share