साल 2025 शुरू हो चुका है और साल के पहले ही दिन भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर हैरान करने वाला खुलासा हो गया है. दरअसल गंभीर टीम इंडिया के साथ इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बिजी हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में मिली 184 रन से हार के बाद भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई है. मेलबर्न में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चल पाया. बल्लेबाजों को जब क्रीज पर टिकने की जरूरत थी, उस वक्त स्टार बल्लेबाज अपना विकेट फेंककर पवेलियन लौट गए. इस बीच आई एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मेलबर्न में हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं है.एक रिपोर्ट के अनुसार गंभीर टीम में अनुभवी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया का सिरदर्द बनने वाले चेतेश्वर पुजारा को चाहते थे, मगर चयनकर्ताओं ने इस सुझाव को खारिज कर दिया. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मेलबर्न में हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सब कुछ नहीं है. कोच गंभीर हाल के खराब प्रदर्शन से तंग आ चुके हैं और उन्होंने खिलाड़ियों का रिव्यू किया है.
पुजारा का प्रदर्शन
पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 7195 रन बनाए. उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है. पुजारा कीआ ओवल में 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं, जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.फाइनल में पुजारा दो पारियों में केवल 14 और 27 रन ही बना पाए थे.
हालांकि मौजूदा सीरीज में भारत का टॉप ऑर्डर अपनी लय बरकरार रखने में विफल रहे. ऐसे में पुजारा जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 11 मैचों में 47.28 की औसत से 993 रन बनाए हैं, शायद अंतर पैदा कर सकते थे. रिपोर्ट के अनुसार पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट जीतने के बाद भी गौतम गंभीर ने पुजारा के बारे में बात की थी. पुजारा 2018-19 सीरीज में सबसे ज्यादा 521 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. तीन साल बाद एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बने, जब उन्होंने 928 गेंदों पर 271 रन बनाए. उन्होंने दोनों बार भारत को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें
- साल 2024 में इन घटनाओं ने भारतीय क्रिकेट को हिलाया, विराट कोहली से लेकर मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या तक विवादों में फंसे
- रोहित शर्मा ने संन्यास की अटकलों के बीच पोस्ट किया फैंस की धड़कनें बढ़ाने वाला वीडियो, टेस्ट क्रिकेट की दिखाई खास झलक
- IND vs AUS: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट की टीम इंडिया से खुद को ड्रॉप करेंगे? जीत की तलाश में इस खिलाड़ी के लिए खोलेंगे खेलने के दरवाजे!