'ये ऑस्‍ट्रेलिया है', पर्थ से आई टीम इंडिया को 'धमकी', बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले बड़ी अपडेट

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. पहले टेस्‍ट में टीम इंडिया को पिच में पेस और उछाल मिलेगा है

Profile

किरण सिंह

विराट कोहली के पास पर्थ में खेलने का अनुभव है

विराट कोहली के पास पर्थ में खेलने का अनुभव है

Highlights:

22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा पहला टेस्‍ट

पर्थ की पिच में काफी पेस और उछाल है

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली  बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. दोनों के बीच पांच मैचों टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत पर्थ में 22 नवंबर से होगी. सीरीज  का पहला टेस्‍ट ऑप्‍टस स्‍टेडियम में खेला जाएगा. जिसकी पिच को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. पर्थ टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया को चेतावनी मिली है. पर्थ की पिच भारतीय धुरंधरों का इम्तिहान लेने के लिए तैयार है.

इस पिच को तैयार  करने में करीब दो महीने का समय लगा. चीफ क्‍यूरेटर आइज़क मैकडोनाल्ड का कहना है कि पिच में पेस है, उछाल है और तो और ये वाका की पिच से जरा भी अलग नहीं है. पर्थ स्‍टेडियम के पिच के बारे में बताते हुए मैकडोनाल्ड ने क्रिकइंफो को कहा - 

ये ऑस्‍ट्रेलिया है, ये पर्थ है. मैं ऐसी पिच तैयार कर रहा हूं, जिसमें पेस और बाउंस हो. परफेक्‍ट शब्‍दों में, मैं पिछले साल की बराबरी करना चाहता हूं. 

पिछले साल पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया का सामना पाकिस्‍तान से हुआ था, जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने 360 रन से बड़ी जीत हासिल की थी.  मैकडोनाल्ड  ने आगे कहा- 

10MM घास एक अच्‍छा शुरुआती पॉइंट है. पिछले साल की परिस्थितियों के हिसाब से इतनी घास काफी आरामदायक थी.  इससे शुरुआती कुछ दिनों तक परिस्थिति अच्‍छी रही. पिच पर घास होने से गति मिलती है. पिछले साल दोनों की गेंदबाजी (ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान) काफी तेज थी और इस साल भी ऐसी ही उम्‍मीद है. 

 

पिछले साल इस पिच पर खेले गए मैच की बात करें तो जैसे जैसे मुकाबला आगे बढ़ा था, पिच में दरारें आ गई थीं, जो बल्‍लेबाजों के लिए काफी खतरनाक भी हो गई थी. मार्नस लाबुशेन तक चोटिल हो गए थे.  उस मैच में पाकिस्‍तान की दूसरी पारी 89 रन पर ढेर हो गई थी. 

टीम इंडिया का अभ्‍यास मैच रद्द

टीम इंडिया पर्थ टेस्‍ट में बिना कोई अभ्‍यास मैच खेले ही उतरेगी. भारत को सीरीज के आगाज से पहले 15 से 17 नवंबर के बीच भारत ए से एक इंट्रा स्‍क्‍वॉड मैच खेलना था, जिसे रद्द कर दिया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार कोच गौतम गंभीर और कुछ सीनियर खिलाड़ी नेट्स में अधिक समय बिताना चाहते हैं. पर्थ टेस्‍ट से पहले वहां के क्‍यूरेटर ने टीम इंडिया को धमकी दी है. अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि भारत इस धमकी का जवाब कैसे दे पाता है. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का जो स्‍क्‍वॉड चुना गया है, उसे सिर्फ तीन बल्‍लेबाजों के पास ही पर्थ में खेलने का अनुभव है. 

ये भी पढ़ें :- 

Breaking: भारत को मिली खुशखबरी, मोहम्‍मद शमी की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले क्रिकेट में वापसी, मैच से ठीक पहले टीम में शामिल

'मैंने 54000 रुपये में बिल्‍ली का हेयरकट कराया', AUS vs PAK मैच के दौरान वसीम अकरम का चौंकाने वाला खुलासा, फिर उड़ाया अपने ही देश का मजाक, Video

गौतम गंभीर के रिकी पॉन्टिंग की धज्जियां उड़ाने वाले बयान पर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने किया रिएक्‍ट, विराट कोहली की आलोचना करने पर सुनाई थी खरी-खोटी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share