'तब से मैंने उस तरह का विराट कोहली नहीं देखा',बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को याद आया पूर्व कप्तान का पुराना रूप

मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली की तारीफ की है और कहा है कि जो साल 2018 सीरीज के दौरान विराट कोहली का रूप था उसे अब तक दोबारा देखने को नहीं मिला. वो उस दौरान काफी ज्यादा आक्रामक थे.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

Virat Kohli of India leaps in the air as he celebrates the final wicket to win the match during day five of the Third Test match in the series between Australia and India

Highlights:

मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली की तारीफ की है

लाबुशेन ने कहा कि साल 2018 वाले विराट अलग ही थे

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार मिल चुकी है. ऐसे में अब टीम इंडिया बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारत के लिए WTC के फाइनल में पहुंचने का रास्ता तकरीबन बंद हो चुका है. अगर टीम को फाइनल में पहुंचना है तो टीम को ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

मैंने साल 2018 वाला विराट कोहली कभी नहीं देखा: लाबुशेन

मार्नस लाबुशेन ने पुराने विराट कोहली को याद किया है जो काफी खतरनाक थे. लाबुशेन ने कहा कि विराट कोहली को लेकर जो मेरी शुरुआती यादें हैं वो साल 2018 सीरीज है. उस दौरान वो टीम के कप्तान थे. और विराट तब काफी आक्रामक थे. जब मैं वो सीरीज देखता हूं तो मुझे वो सीरीज काफी खतरनाक लगती है. मैंने उस तरह का विराट अब नहीं देखा है. उसके बाद भी उनका अलग रूप देखने को मिला है लेकिन जो साल 2018 सीरीज के विराट थे वो अलग ही थे.

बता दें कि लाबुशेन भारत के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में खतरनाक खेल दिखाना चाहेंगे. 30 साल के बल्लेबाज का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. लाबुशेन ने 10 मैचों में 45.58 की औसत के साथ कुल 775 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम तीन अर्धशतक और एक शतक हैं.

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये सीरीज काफी रोमांचक हो सकती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार के बाद टीम इंडिया हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी साख वो वापस पाना चाहेगी. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले दोनों एडिशन जीते हैं. ऐसे में टीम इंडिया अगर इस बात जीतती है तो टीम जीत की हैट्रिक लगा देगी. लेकिन यहां रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है. दोनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रहे और 6 पारी में 100 रन से कम बनाए. ऐसे में अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को धूल चटानी है तो इन दो बल्लेबाजों को खुद को साबित करना होगा.

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली-बाबर आजम एक टीम में खेलेंगे! 17 साल पहले बंद हुई सीरीज दोबारा शुरू करने की तैयारी, धोनी-द्रविड़ ले चुके हैं हिस्सा

पंजाब किंग्स ने नहीं किया रिटेन तो भारतीय क्रिकेटर हुआ नाराज, फ्रेंचाइज को किया अनफॉलो, पोस्ट-रील्स भी की डिलीट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share