टीम इंडिया के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी लय पा लेंगे. पूर्व ओपनर ने कहा कि अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बल्ले से फ्लॉप रहते हैं तो फिर वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे. श्रीकांत ने यहां कोहली को लेकर कहा कि फिलहाल अभी भी उनके बारे में इस फॉर्मेट को लेकर बात करना जल्दबाजी होगी.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप रहे थे रोहित और विराट
बता दें कि न्यूजीलैंड ने जैसे ही भारत को तीन मैचों की सीरीज में व्हाइटवॉश किया वैसे ही टीम के भीतर विराट और रोहित की जगह को लेकर सवाल उठने लगे. सीनियर खिलाड़ी तीनों ही टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे. रोहित जहां पेस के खिलाफ नहीं चल पाए वहीं विराट कोहली स्पिनर्स को नहीं खेल पाए. विराट कोहली ने पूरी सीरीज में 93 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने सिर्फ 91 रन ठोके.
रोहित हुए फ्लॉप तो हो सकते हैं रिटायर
कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात मानी की उन्होंने बल्लेबाजी में फ्लॉप प्रदर्शन किया. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का टेस्ट सीरीज में सफाया किया है. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब शो में कहा कि आपको आगे का सोचना होगा. अगर रोहित शर्मा अच्छा नहीं करते हैं तो मुझे लगता है कि वो बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद इस फॉर्मेट से रिटायर हो जाएंगे. इसके बाद वो सिर्फ वनडे ही खेलेंगे. वो पहले ही टी20 क्रिकेट छोड़ चुके हैं. ऐसे में हमें ये देखना होगा कि उनकी उम्र भी बढ़ रही है. वो अब युवा नहीं हैं.
श्रीकांत ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा ने पूरी सीरीज में खराब खेला लेकिन मैं उन्हें सलाम करता हूं कि अंत में उन्होंने अपनी गलती मानी. एक खिलाड़ी के तौर पर आपको ये आना चाहिए. रोहित ने अपनी गलती मानी है तो इसका मतलब है कि वो बल्लेबाजी पर फिर से ध्यान देंगे और अच्छा करने के बारे में सोच रहे हैं.
श्रीकांत ने यहां कोहली पर भी बात की. विराट कोहली की औसत ऑस्ट्रेलिया में 54 की है. विराट के नाम 13 मैचों में 6 शतक और 4 अर्धशतक हैं. वहीं उन्होंने 1352 रन बनाए हैं. श्रीकांत ने कहा कि, मेरी राय में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में अच्छा करेंगे. ऑस्ट्रेलिया उनकी ताकत है. ऐसे में विराट का इस फॉर्मेट में क्या होगा फिलहाल इसपर बात करना मुश्किल है. उनके पास अभी काफी समय है.
ये भी पढ़ें: