'ऑस्ट्रेलिया में अगर रोहित शर्मा हुए फेल तो टेस्ट क्रिकेट से हो जाएंगे रिटायर', पूर्व भारतीय कप्तान का चौंकाने वाला बयान

श्रीकांत ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लय पा लेंगे. वहीं रोहित अगर फ्लॉप होते हैं और रन नहीं बना पाते हैं तो वो रिटायर हो सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

India's captain Rohit Sharma waits to bat before the start of India's second innings during the third day of the third and final Test cricket match between India and New Zealand

Highlights:

श्रीकांत ने कहा कि रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी लय पा लेंगे

श्रीकांत ने बताया कि अगर रोहित फ्लॉप होते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी लय पा लेंगे. पूर्व ओपनर ने कहा कि अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बल्ले से फ्लॉप रहते हैं तो फिर वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे. श्रीकांत ने यहां कोहली को लेकर कहा कि फिलहाल अभी भी उनके बारे में इस फॉर्मेट को लेकर बात करना जल्दबाजी होगी. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप रहे थे रोहित और विराट


बता दें कि न्यूजीलैंड ने जैसे ही भारत को तीन मैचों की सीरीज में व्हाइटवॉश किया वैसे ही टीम के भीतर विराट और रोहित की जगह को लेकर सवाल उठने लगे. सीनियर खिलाड़ी तीनों ही टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे. रोहित जहां पेस के खिलाफ नहीं चल पाए वहीं विराट कोहली स्पिनर्स को नहीं खेल पाए. विराट कोहली ने पूरी सीरीज में 93 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने सिर्फ 91 रन ठोके. 

रोहित हुए फ्लॉप तो हो सकते हैं रिटायर

कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात मानी की उन्होंने बल्लेबाजी में फ्लॉप प्रदर्शन किया. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का टेस्ट सीरीज में सफाया किया है. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब शो में कहा कि आपको आगे का सोचना होगा. अगर रोहित शर्मा अच्छा नहीं करते हैं तो मुझे लगता है कि वो बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद इस फॉर्मेट से रिटायर हो जाएंगे. इसके बाद वो सिर्फ वनडे ही खेलेंगे. वो पहले ही टी20 क्रिकेट छोड़ चुके हैं. ऐसे में हमें ये देखना होगा कि उनकी उम्र भी बढ़ रही है. वो अब युवा नहीं हैं.

श्रीकांत ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा ने पूरी सीरीज में खराब खेला लेकिन मैं उन्हें सलाम करता हूं कि अंत में उन्होंने अपनी गलती मानी. एक खिलाड़ी के तौर पर आपको ये आना चाहिए. रोहित ने अपनी गलती मानी है तो इसका मतलब है कि वो बल्लेबाजी पर फिर से ध्यान देंगे और अच्छा करने के बारे में सोच रहे हैं. 

श्रीकांत ने यहां कोहली पर भी बात की. विराट कोहली की औसत ऑस्ट्रेलिया में 54 की है. विराट के नाम 13 मैचों में 6 शतक और 4 अर्धशतक हैं. वहीं उन्होंने 1352 रन बनाए हैं. श्रीकांत ने कहा कि, मेरी राय में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में अच्छा करेंगे. ऑस्ट्रेलिया उनकी ताकत है. ऐसे में विराट का इस फॉर्मेट में क्या होगा फिलहाल इसपर बात करना मुश्किल है. उनके पास अभी काफी समय है.

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम में पानी पिलाते-पिलाते बना भारत में सीरीज जीत का हीरो, अब निकाला दिल का गुबार- जब से डेब्यू हुआ, ड्रिंक्स...

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने कह दी डराने वाली बात, बोले- अगर वो थोड़ा भी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share