एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए. ट्रेविस हेड (140) के आठवें टेस्ट शतक की मदद से मेजबान ने भारत पर पहली पारी के आधार पर 157 रन की बढ़त ली. हेड के अलावा मार्नस लाबुशेन (64) ने अर्धशतक लगाया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए. एक-एक कामयाबी आर अश्विन और नीतीश कुमार रेड्डी को मिली. भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर हो गई थी.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के एक विकेट पर 86 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और नाथन मैक्स्वीनी (39) को जल्दी ही गंवा दिया. वे बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. स्टीव स्मिथ की खराब फॉर्म जारी रहे. वे दो रन बना सके. हालांकि उनका बल्ला गेंद से लगा नहीं था लेकिन उन्होंने डीआरएस नहीं लिया और पवेलियन लौट गए. लाबुशेन ने रनों के सूखे को खत्म करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अपने पुराने अंदाज में बैटिंग की और भारतीय गेंदबाजों का शानदार तरीके से सामना किया. उनके और हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी हुई. नौ चौकों से सजी पारी खेलकर लाबुशेन नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर गली में यशस्वी जायसवाल के हाथों लपके गए.
हेड का धमाकेदार खेल
हेड ने काउंटरअटैकिंग पारी खेलते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. जब वे बैटिंग करने उतरे तब आसमान साफ था और बढ़िया धूप खिली हुई थी. पिच भी सपाट हो चुकी थी. उन्होंने इसका पूरा फायदा लिया और तूफानी गति से रन बनाए. हेड ने 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अश्विन की फिरकी पर भी बड़े शॉट लगाए. हेड ने आठवां टेस्ट शतक 111 गेंद में पूरा किया. फिर अपने नवजात बच्चे की तरफ देखते हुए जश्न मनाया. भारत के पास उन्हें आउट करने के कुछ मौके थे लेकिन इन्हें भुनाया नहीं जा सका. सिराज ने उनका कैच छोड़ा तो उनकी गेंद पर पंत कैच के लिए डाइव नहीं लगा सके. 17 चौकों व चार छक्कों से 141 गेंद में 140 रन बनाने के बाद सिराज ने हेड को बोल्ड किया.
ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम का उपयोगी योगदान
मिचेल मार्श (9) सस्ते में आउट हो गए. उन्हें पहले अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू नहीं दिया गया जिस पर काफी विवाद हुआ क्योंकि गेंद पहले पैड पर लगी थी. जब वे कैच आउट दिए गए तब बल्ला गेंद को लगा ही नहीं था. एलेक्स कैरी (15), पैट कमिंस (12) और मिचेल स्टार्क (18) की छोटी-छोटी पारियों से ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 150 के पार हुई.