भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट का आखिरी दिन चल रहा है. टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर है क्योंकि टीम को जीत के लिए 340 रन बनाने हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रोहित एंड कंपनी पर पूरी तरह हावी होने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हो चुकी थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ये समझ चुके थे कि अगर इन दोनों बल्लेबाजों को नहीं रोका तो ये मैच हाथ से निकल सकता है. इस बीच गेंदबाजी के लिए ट्रेविस हेड आए.
ADVERTISEMENT
हेड ने अजीब तरीके से मनाया जश्न
हेड गेंदबाजी में आए और पंत को बार बार बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर करने लगे. इस जाल में पंत फंस गए और उन्होंने बाउंड्री के पास मिचेल मार्श को कैच दे दिया. दोनों ही बल्लेबाज पूरी तरह सेट हो चुके थे. पंत यहां 104 गेंद पर 30 रन बनाकर खेल रहे थे. वो दो चौके लगा चुके थे. लेकिन तभी वो आउट हो गए. आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने बेहद अजीब तरीके से जश्न मनाया और भद्दा इशारा किया जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है. भारतीय फैंस को ये जश्न बिल्कुल पसंद नहीं आया. हेड के इस जश्न को अब हर कोई वाहियात बता रहा है.
ट्रेविस हेड का बल्ला पहली पारी में फ्लॉप रहा था और बुमराह ने इस बल्लेबाज को सिर्फ 1 रन पर आउट कर दिया था. हेड का कैच नीतीश रेड्डी ने पकड़ा था. लेकिन हेड ने गेंद से दिखा दिया कि उन्हें मैच में कोई पीछे नहीं रख सकता. चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. हेड खुद को हर बार साबित करते हैं. वहीं इस सीरीज में बल्ले से हेड ने टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ा दिया है.
मैच की बात करें तो खबर लिखने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवा कुल 132 रन ठोक दिए थे. क्रीज पर 76 रन बना यशस्वी जायसवाल खेल रहे थे. वहीं उनका साथ देने वाशिंगटन सुंदर आए. इससे पहले टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप हो गया. रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं केएल राहुल बिना खाता खोले चलते बने. जबकि विराट कोहली भी 5 रन पर अपना विकेट दे बैठे. पंत ने 30 रन और रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 2 रन बनाए. पहली पारी में शतक उड़ाने वाले नीतीश रेड्डी को टीम से फिर उम्मीदें थीं लेकिन लायन ने उन्हें स्मिथ के हाथों में कैच करवा दिया.
ये भी पढ़ें: