IND vs AUS, Video : 'टोटके पर विश्वास करते हो?', Live मैच में बेल्स बदलकर स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को छेड़ा, मिला ऐसा जवाब कि गेंदबाज की बोलती हुई बंद

IND vs AUS, Video : 'टोटके पर विश्वास करते हो?', Live मैच में बेल्स बदलकर स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को छेड़ा, मिला ऐसा जवाब कि गेंदबाज की बोलती हुई बंद
यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क

Highlights:

IND vs AUS : यशस्वी जायसवाल का स्टार्क से पंगा

IND vs AUS : स्टार्क को मिला करारा जवाब

IND vs AUS : भारत को मिला 340 का लक्ष्य

IND vs AUS, Video : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में यशस्वी जायसवाल जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी उनका पंगा एक बार फिर मिचेल स्टार्क से हुआ. जिस स्टार्क को पर्थ टेस्ट मैच में बहुत धीमा गेंदबाज कहने के चक्कर में जायसवाल को ट्रोल होना पड़ा था. उन्होंने फिर से जब युवा भारतीय बल्लेबाज को छेड़ा तो इस बार ऐसा करार जवाब मिला कि बोलती बंद हो गई. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायराल हो रहा है. 


33 पर भारत के गिरे तीन विकेट 


दरअसल, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न के मैदान में 340 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर रोहित शर्मा (9) और केएल राहुल (0) सस्ते में चलते बने. इसके बाद विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा और वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. 

जायसवाल का स्टार्क से पंगा 


33 रन पर तीन विकेट खोने वाली टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऋषभ पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाया. तभी कोहली को आउट करने के बाद स्टार्क ने मैदान में विकेट के बेल्स बदलकर टोटका किया. जिस पर यशस्वी जायसवाल ने फिर से बेल्स बदलकर वापस उसी स्थान पर रख दी तो स्टार्क ने उनसे पूछा कि क्या  तुम टोटके पर विश्वास करते हो. इस पर यशस्वी जायसवाल ने तात्का जवाब देते हुए कहा कि नहीं मैं सिर्फ खुद पर विश्वास करता हूं. 

जायसवाल ने संभाला मोर्चा 


यशस्वी जायसवाल का ये जवाब सुनकर मिचेल स्टार्क शांत हो गए और चुपचाप गेंदबाजी करने चले गए. भारत के लिए जायसवाल ने 127 गेंदों में सात चौके से फिफ्टी पूरी की. जबकि उनके साथ पंत भी शानदार टच में नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक भारत ने तीन विकेट पर 100 रन बना लिए थे और वह जीत से 240 रन दूर है. 

ये भी पढ़ें :- 

Rohit Sharma Happy Retirement : रोहित शर्मा जैसे ही कमिंस के सामने मेलबर्न के मैदान में 9 रन पर हुए ढेर, माइकल वॉन सहित फैंस ने किया ट्रोल, कहा - 'हैप्पी रियारमेंट'

'मैं टॉयलेट में बैठा था और जानबूझकर बाहर नहीं आया', साउथ अफ्रीका की जीत पर इस खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा