Virat Kohli Retirement : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मेलबर्न टेस्ट मैच तक रोहित शर्मा और विराट कोहली रंग में नजर नहीं आए. जिसे टीम इंडिया अब सीरीज हार की कगार पर नजर आने लगी है. ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जहां बल्ले से फ्लॉप चल रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली कई सालों से आउट साइड ऑफ स्टंप के बाहर जीती गेंदों पर ढेर हो रहे हैं. कोहली की यही कमजोरी काल बन चुकी है तो फैंस ने कहा कि अब आपको भी रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.
रोहित और राहुल सस्ते में चलते बने
दरअसल, मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को चेज करने के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और पारी के 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा (9) और केएल राहुल (0) के रूप में बड़े विकेट झटके. जिससे टीम इंडिया के 25 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे.
विराट कोहली के साथ स्टार्क ने खेला माइंड गेम
भारत के लिए संकट की घड़ी में नंबर-चार पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए तो पीठ की समस्या से चोटिल चलने वाले मिचेल स्टार्क ने माइंड गेम से उनको ढेर कर दिया. स्टार्क ने पारी के 25वें ओवर में पहले विराट कोहली को सभी गेंद उनके शरीर की तरफ अंदर फेंकी. इस पर कोहली एक भी रन नहीं बना सके. इसके बाद 27वें ओवर में आते ही स्टार्क ने कोहली को चकमा दिया और आउट साइड ऑफ स्टंप पर गेंद फेंकी. कोहली इस पर काबू नहीं रख सके और ड्राइव लगाने के चलते कैच देकर चलते बने. जिससे कोहली 29 गेंद में सिर्फ पांच रन बनाकर भारत को संकट में छोड़कर पवेलियन चले गए.
कोहली को मिली संन्यास की सलाह
विराट कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच में उन्होंने शतक जमाया. लेकिन इसके बाद से वह अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. जबकी पर्थ टेस्ट से पहले भी कोहली का बल्ला खामोश चल रहा था. लेकिन लगातार आउट साइड ऑफ स्टम्प पर आउट होने वाले 36 साल के विराट कोहली को फैंस ने संन्यास लेने की सलाह दे डाली.
ये भी पढ़ें :-
'मैं टॉयलेट में बैठा था और जानबूझकर बाहर नहीं आया', साउथ अफ्रीका की जीत पर इस खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा