Rohit Sharma Happy Retirement : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए वर्तमान में जारी ऑस्ट्रेलियाई दौरा अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. पर्थ टेस्ट मैच के बाद से जबसे रोहित शर्मा टीम इंडिया में लौटे हैं. तबसे लेकर अभी तक तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में रोहित सिर्फ एक बार ही 10 रन बना सके हैं. जबकि चार बार वह सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के आउट होते ही फैंस ने उनको ट्रोल करना शुरू किया और एक्स पर हैपेपे रिटायरमेंट ट्रेंड करने लगा.
रोहित शर्मा बना सके सिर्फ 9 रन
दरअसल, टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर ओपनिंग में काफी सधी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. लेकिन पारी के 17वें ओवर में आते ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को अपने जाल में फंसाया. कमिंस की पहली ही गेंद और रोहित शर्मा स्लिप में कैच देकर चलते बने. जिससे वह सिर्फ 9 रन ही बना सके और सोशल मीडिया में उनके संन्यास की अटकलें तेज हो चली.
माइकल वॉन ने क्या कहा ?
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा,
ये चीज देखने लायक है कि पर्थ में भारत कितना अच्छा खेल रहा था और उसके बाद से वह कैसा खेल रहा है. पर्थ टेस्ट मैच के बाद से भारतीय टीम कहीं भी अपने स्तर पर नहीं खेल पाई.
फैंस ने कहा - हैप्पी रिटायरमेंट
वहीं तमाम युजर ने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए हैप्पी रिटायरमेंट लिखना शुरू कर दिया. सभी फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा को अब फ़ौरन संन्यास लेना चाहिए और उन्हें सिडनी टेस्ट मैच भी नहीं खेलना चाहिए. रोहित शर्मा की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में वह अभी तक बल्ले से 3, 6, 10, 3 और 9 रन की ही पारियां खेल सके हैं. जबकि पिछली 15 टेस्ट पारियों से उनके बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी ही आई है. 37 साल के हो चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का अब अगला कदम क्या होगा. इस पर सभी की नजरें होंगी.
ये भी पढ़ें :-
WTC फाइनल में पहुंची अफ्रीकी टीम, भारत को अगर पाना है महामुकाबले का टिकट है तो करना होगा ये