IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पर अब हार का संकट मंडराने लगा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत को एक नहीं बल्कि लगातार दो बड़े झटके दिए. कमिंस ने सिर्फ 6 गेंद यानि एक ओवर में ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उसके बाद केएल राहुल का विकेट हासिल करके मैच को ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया. जिससे टीम इंडिया के जीत की उम्मीदें अब धूमिल होती नजर आ रही हैं.
16 ओवर तक नहीं फिरा विकेट
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल संभलकर बल्लेबाजी करते नजर आए. यशस्वी और रोहित ने मिलकर नई गेंद के सामने धैर्य दिखाया और 16 ओवर में बिना नुकसान के 25 रन बना लिए थे. तभी ड्रिंक्स ब्रेक के बाद गेंदबाजी करने आए पैट कमिंस ने अपनी छह गेंदों से तबाही मचा दी.
कमिंस ने एक ओवर में सब कुछ बदल दिया
पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए कमिंस की पहली गेंद को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भांप नहीं सके और स्लिप में कैच देकर चलते बने. जिससे रोहित शर्मा 40 गेंद में नौ रन ही बना सके. जबकि इसके बाद नम्बर तीन पर आने वाले केएल राहुल भी अहम समय में टीम इंडिया को संकट में छोड़कर चलते बने.
रोहित के बाद राहुल भी सस्ते में आउट
रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ने कमिंस की बाकी चार गेंदों का सामना किया. लेकिन उनके इसी ओवर की आखिरी गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बेहतरीन कैच लिया. जिससे फॉर्म में चलने वाले राहुल पांच गेंद में बिना खाता खोले चलते बने.
संकट में टीम इंडिया
अब रोहित शर्मा (9) और केएल राहुल (0) के सस्ते में आउट होने से भारत को एक ही ओवर में दो बड़े झटके लगे. जीत का दारोमदार विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के कंधे पर है. इन दोनों में से किसी एक बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलनी होगी. तभी भारत लक्ष्य के करीब पहुंच सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द आठ विकेट लेकर भारत का काम तमाम करना चाहेगी. भारत अभी लक्ष्य से 314 रन दूर है.
ये भी पढ़ें :-
WTC फाइनल में पहुंची अफ्रीकी टीम, भारत को अगर पाना है महामुकाबले का टिकट है तो करना होगा ये