रोहित शर्मा पर एडिलेड टेस्‍ट से पहले बड़ा फैसला लेने वाले हैं गौतम गंभीर, ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचने के बाद हेड कोच उठाने वाले है कदम

रोहित शर्मा एडिलेड टेस्‍ट में वापसी करेंगे. ऐसे में पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को बड़ा फैसला लेना होगा.

Profile

किरण सिंह

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Highlights:

गौतम गंभीर पर्थ टेस्‍ट के बाद भारत लौट गए थे.

एडिलेड टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलिया लौटे गंभीर.

बैटिंग ऑर्डर पर लेंगे फैसला.

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एडिलेड टेस्‍ट से पहले कप्‍तान रोहित शर्मा पर बड़ा फैसला लेने वाले हैं. ऑस्‍ट्रेलिया लौटने के बाद अब गंभीर कप्‍तान को लेकर अहम फैसला लेने वाले हैं. पर्थ में 295 रन से टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद गंभीर निजी कारणों से भारत लौट गए थे. वो बीते दिन देर रात ऑस्‍ट्रेलिया के लिए रवाना हुए और मंगलवार को टीम से जुड़ गए.


बॉर्डर- गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे मैच के लिए अब गंभीर कप्‍तान की बैटिंग पोजीशन पर फैसला लेंगे. सीरीज का दूसरा मैच छह दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा. रोहित भी दूसरे मैच में वापसी करेंगे. दरअसल बेटे के जन्म के कारण वो पहला टेस्‍ट नहीं खेले थे. वो पर्थ टेस्‍ट के दौरान टीम से जुड़े थे. टीम में रोहित की वापसी के साथ ही उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर भी एक बहस छिड़ गई. 

ओपनिंग जोड़ी कर रही है कमाल

रोहित की गैरमौजूदगी में पर्थ में यशस्‍वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की थी. वो उस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्‍लेयर्स में एक थे. उन्‍होंने दूसरी पाीर में 77 रन बनाए थे. रोहित की वापसी के बाद भारत ऐसी सेट ओपनिंग जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा, जिसने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा को बल्लेबाजी क्रम में कहां खेलना है, गंभीर को इस बारे में बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. 

कोहली के बाद उतरेंगे रोहित? 

कैनबरा में प्राइम मिनिस्‍टर इलेवन के साथ पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. वहीं रोहित नंबर चार पर बैटिंग करने आए थे. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि वो दूसरे टेस्ट में विराट कोहली के बाद नंबर 5 पर खेलेंगे, जिसमें राहुल बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. 

शुभमन गिल भी टीम में वापस आ गए हैं, जो उंगली में चोट लगने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. वो अपनी पोजीशन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. वार्मअप मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक भी लगाया. देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल वो दो खिलाड़ी हैं, जिनकी जगह गिल और रोहित प्‍लेइंग इलेवन में आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

Abu Dhabi T10: निकोलस पूरन की टीम 41 गेंदों में फाइनल जीत तीसरी बार बनी चैंपियन, राजस्‍थान रॉयल्‍स से बाहर होने वाले ओपनर ने 21 गेंदों में ठोके नॉटआउट 56 रन

Exclusive : 'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा तय', हरभजन सिंह ने यशस्वी जायसवाल को बताया चक्रव्यूह तोड़ने वाला

Exclusive: हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी पर दिया बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित नहीं, वहां न जाना बिल्कुल सही फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share