Exclusive: हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी पर दिया बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित नहीं, वहां न जाना बिल्कुल सही फैसला

Exclusive: हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी पर दिया बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित नहीं, वहां न जाना बिल्कुल सही फैसला
harbhajan singh and virat kohli, rohit sharma

Highlights:

हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी पर बयान दिया है

भज्जी ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित नहीं

भज्जी ने कहा कि पाकिस्तान के लोग खराब नहीं हैं बल्कि वहां के हालात ठीक नहीं हैं

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान की हार हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल मान लिया है. इस बीच भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो किसी भी हाल में अपनी टीम पाकिस्तान में नहीं भेजेगा. नवंबर में ही बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि भारत के खिलाड़ी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं और इसी को देखते हुए आईसीसी ने पीसीबी को चेतावनी दी थी कि वो जल्द से जल्द इसपर फैसला करें. भारत की टीम साल 2008 के बाद से अब तक पाकिस्तान नहीं गई है. एशिया कप भी हाइब्रिड मॉडल के तहत ही खेला गया था. इस बीच भारत के लेजेंड्री स्पिनर हरभजन सिंह ने भी स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में ये साफ कर दिया कि भारतीय खिलाड़ी किसी भी हाल में पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं 

हरभजन ने कहा कि

पाकिस्तान के हालात ठीक नहीं हैं. हर टीम जाना चाहती है लेकिन वहां हालात ही ठीक नहीं. मुझे पाकिस्तान के लोगों के लिए काफी दुख हो रहा है कि विराट कोहली और भी लेजेंड्री खिलाड़ियों को उनके मैदान पर खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. वहां के लोग खराब नहीं हैं बल्कि स्थिति खराब है. टूर्नामेंट को आप रोक नहीं सकते और इसे आपको आगे बढ़ाना होगा. हाइब्रिड मॉडल करिए और आगे बढ़िए. क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों का जाना तो नामुमकिन हैं क्योंकि वहा की सिक्योरिटी पर आप भरोसा नहीं कर सकते.

शोएब अख्तर का भी बयान वायरल

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर पाकिस्तान पूर्व स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर भी अपनी बात रख चुके हैं. अख्तर ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर कहा कि,  टूर्नामेंट अब ‘हाइब्रिड’ मॉडल में आयोजित किया जाएगा, मगर वो भविष्य में आईसीसी इवेंट्स के लिए भारत का दौरा ना करने के बोर्ड के फैसले से सहमत नहीं हैं.

अख्‍तर का मानना है कि पाकिस्‍तान को भविष्‍य में आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम भारत भेजनी चाहिए. उन्हें अपनी टीम भी इस तरह बनानी चाहिए कि वो भारत को उनके घरेलू मैदान पर हरा सके. उन्‍होंने कहा कि, आपको मेजबानी के अधिकार और रेवेन्‍यू के लिए भुगतान किया जा रहा है और ये ठीक है. हम सभी इसे समझते हैं. पाकिस्तान का रुख भी सही है. उन्हें एक मजबूत स्थिति बनाए रखनी चाहिए थी, क्यों नहीं? एक बार जब हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में सक्षम हो जाते हैं और वे आने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो उन्हें हमारे साथ हाई रेट पर रेवेन्‍यू शेयर करना चाहिए. ये एक अच्छा फैसला है. 

ये भी पढ़ें :- 

जसप्रीत बुमराह के खौफ के कारण स्‍टीव स्मिथ ने नेट सेशन में ये क्‍या किया? एडिलेड टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज पर बड़ी खबर

23.75 करोड़ वाले वेंकटेश अय्यर नहीं, बल्कि 1.5 करोड़ का खिलाड़ी बनेगा कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्‍तान!

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में दरार पर एडिलेड टेस्‍ट से पहले ट्रेविस हेड का बड़ा बयान, कहा- हमारे सामने कुछ...