पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार ये मान लिया है कि वो हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि वो किसी भी हाल में भारत को इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. इसके अलावा आईसीसी ने भी साफ कर दिया है कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आता है तो फिर टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत ही होगा. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की चैंपियंस ट्रॉफी पर 2 साल पहले कही गई बात आखिरकार सच हुई है.
2 साल पहले की गई भज्जी की भविष्यवाणी हुई सच
हरभजन सिंह ने 2 साल पहले स्पोर्ट्स तक पर ऑफिशियल तौर पर ARY न्यूज से बात करते हुए कहा था कि
पाकिस्तान क्रिकेट के पैसा नहीं है और उनको बीसीसीआई क्रिकेट की ओर देखना होता है. आपको भारत नहीं आना है तो मत आओ. आईसीसी इवेंट नहीं खेलना तो मत खेलो. हमारे क्रिकेटर्स पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं तो हम नहीं भेजेंगे. हम आईसीसी का इवेंट खेलने नहीं आएंगे. भारतीय क्रिकेट आपके बिना रह सकता है.
हरभजन ने लिया था तनवीर अहमद से चैलेंज
भज्जी का जवाब देते हुए तनवीर अहमद ने कहा था कि
अगर पाकिस्तान में वर्ल्ड कप होगा और फिर हम देखेंगे कि आप आते हैं या नहीं. इसपर भज्जी ने कहा था कि, मैंने ले लिया चैलेंज और हम नहीं आएंगे. हरभजन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पता है कि क्रिकेट कैसे चलानी है. हमें किसी की जरूरत नहीं.
हरभजन सिंह ने अब स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि