भारत के दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने जोश हेजलवुड के एडिलेड टेस्ट से बाहर होते ही बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को भी निशाना बनाया है जिन्होंने पर्थ टेस्ट से पहले पिच को लेकर माहौल बनाया था जिससे भारतीय बैटर्स डर जाएं. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के तीसरे दिन से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 534 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए 12 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में हेजलवुड जब मीडिया का सामने आए तब उनसे ये पूछा गया कि टीम कैसे वापसी कर सकती है. लेकिन इस सवाल पर गेंदबाज भड़क गया.
हेजलवुड का इंटरव्यू हुआ था वायरल
गेंदबाज ने मीडिया से कहा कि, आपको ये सवाल बल्लेबाजों से पूछना चाहिए. मैं रिलैक्स हूं और फिजियो की मदद ले रहा हूं. मैं अगले टेस्ट पर फोकस कर रहा हूं कि मैं बल्लेबाजों के लिए क्या कर सकता हूं. हेजलवुड के बयान के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों को झटका लगा था. इसमें सुनील गावस्कर भी शामिल थे.
गावस्कर ने कसा तंज
गावस्कर ने स्पोर्ट्सस्टार से कहा कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम डरी हुई है और टीम में साफ घबराहट नजर आ रही है. पूर्व खिलाड़ी यहां सीनियर खिलाड़ियों के पीछे हैं. और ये सबकुछ तब से हो रहा है जब से जोश हेजलवुड का मीडिया में दिया गया इंटरव्यू वायरल हुआ है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने हेजलवुड की चोट पर को लेकर कहा कि उन्हें लो ग्रेड लेफ्ट साइड इंजरी लगी है जिसके चलते वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं.
गावस्कर ने आगे कहा कि, हेजलवुड के मीडिया को इंटरव्यू देने के बाद ही वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. उन्हें बेहद कम चोट लगी थी. इस चोट के साथ किसी का भी मैच से बाहर होना मुश्किल है. ऐसे में कुछ न कुछ तो दिक्कत है. ये एक रहस्य ही है जो पहले भारतीय क्रिकेट में काफी ज्यादा देखने को मिलती थी. लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में है. और अब जब मैक्डोनाल्ड इसमें हैं तो काफी मजा आ रहा है.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. ये पिंक बॉल टेस्ट होगा.
ये भी पढ़ें :-