IND vs AUS: मॉर्ने मॉर्केल ने इस 21 साल के भारतीय पर BGT में नज़र रखने को कहा, बोले- दुनिया की कोई भी टीम...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने 21 साल के युवा खिलाड़ी पर नज़र रखने को कहा है.

Profile

SportsTak

मॉर्ने मॉर्केल भारत के बॉलिंग कोच है.

मॉर्ने मॉर्केल भारत के बॉलिंग कोच है.

Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी पर्थ टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

मॉर्ने मॉर्केल ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के पास ऑस्ट्रेलिया में शानदार मौका है.

मॉर्न मॉर्केल ने नीतीश रेड्डी पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दांव खेला है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने 21 साल के युवा खिलाड़ी पर नज़र रखने को कहा है. उनका कहना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के खेल को देखना होगा. उसके पास ऑलराउंड क्षमता है जिसकी वजह से उसकी भूमिका अहम रह सकती है. नीतीश रेड्डी ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के जरिए पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं. वे मुख्य सीरीज से पहले इंडिया ए का हिस्सा थे और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले थे.

मॉर्केल ने 20 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश को लेकर कहा, वह उन युवा खिलाड़ियों में शामिल है जिनके बारे में हमने जिक्र किया था कि उसमें हरफनमौला काबिलियत है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो एक छोर पर डटे रह सकता है. वह बैटिंग में बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत रखता है. यहां की परिस्थितियों में वह अच्छा गेंदबाज हो सकता है जो सटीक ‘विकेट टू विकेट’ गेंदबाजी करता है. उसके पास ऑल राउंडर स्थान हासिल करने का यह अच्छा मौका है. दुनिया की कोई भी टीम हमेशा ऐसा ऑल राउंडर चाहेगी जो आपके तेज गेंदबाजों पर से भार थोड़ा कम कर सके.

कैसा है नीतीश रेड्डी का फर्स्ट क्लास करियर

 

नीतीश रेड्डी ने अभी तक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इऩमें 21 की औसत से 779 रन बनाए हैं. वहीं 26.98 की औसत से 56 विकेट निकाले हैं. उनके पास इस दौरे के जरिए हार्दिक पंड्या के टेस्ट क्रिकेट से दूर होने के बाद खाली हुई जगह को भरने का मौका रहेगा.

मॉर्केल ने माना दबाव में है टीम इंडिया

 

भारतीय बॉलिंग कोच ने माना कि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम दबाव में है लेकिन उनके सामने कमाल के अवसर मौजूद हैं. उन्होंने कहा, 'बहुत सारे लोग देखना चाहेंगे कि हम यहां पर कैसे खेलते हैं. लेकिन हमारा अहम संदेश यह है कि हम इन बातों को किनारे रखे. किसी भी क्रिकेटर के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलकर अच्छा प्रदर्शन करना अहम होता है. यहीं पर अच्छे प्रदर्शन से आप अपना नाम बनाते हो क्योंकि यह दुनिया में क्रिकेट खेलने के लिए बड़े मंच में से एक है. यहां आकर और अच्छा, जबरदस्त क्रिकेट खेलकर एक सीरीज में 500-600 रन या विकेट लेकर आप खुद को सबके सामने साबित करते हैं. भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह नाम कमाने का गजब का अवसर है.'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share