Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह कंगारुओं के नाम रहा. पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के कहर के आगे पूरी टीम इंडिया 180 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवा 86 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया से सिर्फ 94 रन पीछे हैं. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया पर नई गेंद से अटैक करने की पूरी कोशिश की लेकिन यहां टीम को सिर्फ एक ही विकेट मिल पाया और वो भी जसप्रीत बुमराह ने लिया.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवा 13 रन पर पवेलियन भेज दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुल 33 ओवर खेले जिसमें टीम ने एक विकेट के नुकसान पर कुल 86 रन ठोके. भारतीय गेंदबाजों को जिस एक बल्लेबाज ने नाक में दम कर दिया वो नाथन मैक्स्विनी थे. नाथन अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं और इस बल्लेबाज ने दिन खत्म होने तक 97 गेंद पर 38 रन बना लिए हैं और क्रीज पर नाबाद हैं. वहीं दूसरे छोर से मार्नस लाबुशेन उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. लाबुशेन भी 67 गेंद पर 20 रन बना क्रीज पर जमे हुए हैं. नाथन ने अपनी पारी में कुल 6 चौके लगाए जबकि लाबुशेन ने 3.
फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया की पूरी पारी 180 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए पहली पारी में नितीश रेड्डी ने अंत में 42 रनों की पारी से सभी का दिल जीता और स्टार्क की गेंद पर शानदार छक्का भी लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने गुलाबी बॉल से कहर बरपाया और 6 विकेट हॉल लिया. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 180 रन बनाए.
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और मिचेल स्टार्क ने मैच की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल (0) को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया. जायसवाल के बाद गिल और केएल राहुल के बीच 69 रनों की साजेह्दारी हुई. तभी दो जीवनदान पाने वाले राहुल स्टार्क का दूसरा शिकार बने और 64 गेंद में छह चौके से 37 रन बनाकर चलते बने.
69 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं और स्टार्क ने विराट कोहली (7) को आउट करके भारत को चौथा झटका दिया. कोहली के बाद मिडिल ऑर्डर में आने वाले कप्तान रोहित शर्मा (3), ऋषभ पंत (21), अश्विन (22) भी जल्दी चलते बने. जबकि नितीश रेड्डी ने क्रीज पर काफी दर तक समय बिताया और शानदार छक्के लगाए. उन्होंने 54 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 42 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया की पहली पारी 180 रन पर ही सिमट गई. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 6 विकेट स्टार्क ने लिए.
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना इटली का कप्तान, जानिए क्यों छोड़ा देश