बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना इटली का कप्तान, जानिए क्यों छोड़ा देश

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना इटली का कप्तान, जानिए क्यों छोड़ा देश
जो बर्न्स के साथ जश्न मनाते ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी

Highlights:

जो बर्न्स ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन कर चुके हैं

ऐसे में अब ये खिलाड़ी इटली के लिए खेलेगा

जो बर्न्स की मां इटली की है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने अपना देश छोड़ दिया है. हम यहां जो बर्न्स की बात कर रहे हैं जन्हें इटली टीम का नया कप्तान बनाया गया है. जो ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट मैचों में हिस्सा ले चुके थे. 35 साल के बर्न्स ने साल 2020 में खेले गए एडिलेड टेस्ट में भी हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने 51 गेंद पर 63 रन ठोके थे. ये वही मैच था जब पूरी टीम इंडिया 36 रन पर ढेर हो गई थी. 

इटली की टीम से खेलेंगे जो

बता दें कि बर्न्स इस साल मई में इटली टीम के साथ जुड़े थे. इस खिलाड़ी ने इटली टीम का साथ इसलिए चुना क्योंकि उनकी मां इटली की हैं और उन्होंने इस टीम के लिए जून में डेब्यू किया था. बर्न्स ने कहा कि मैं इस रोल को पाकर काफी ज्यादा खुश हूं. इटली का इंटरनेशनल स्टेज पर प्रतिनिधित्व कर मुझे काफी ज्यादा खुशी हो रही है. 

बर्न्स ने कहा कि मेरे लिए ये परिवार के पास लौटने जैसा है क्योंकि मेरी मां यहीं की हैं. ऐसे में मैं इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हूं और वो भी साथी खिलाड़ियों के साथ. हम एक साथ गोल हासिल करेंगे और फैंस को गर्व महसूस करवाएंगे. दिसंबर 2014 से लेकर जनवरी 2021 तक बर्न्स ने 40 टेस्ट पारी में 1442 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 4 शतक और 36.97 की औसत है. 

टीम को वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कराना चाहते हैं बर्न्स

इटली टीम में शामिल होने के बाद बर्न्स ने 5 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 211 रन बनाए हैं. 144.52 की स्ट्राइक रेट और 70.33 की औसत के साथ उन्होंने ये कमाल किया है. हाल ही में उन्होंने रोमानिया के खिलाफ 55 गेंद पर नाबाद 108 रन ठोके. 

इटली क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष फाबियो माराबिनी ने कहा कि बर्न्स ने पहले दिन से ही ये दिखाया है कि वो क्यों स्पेशल हैं. वो इटली क्रिकेट को नए लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं. वहीं उनकी लीडरशिप में हम साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करना चाहते हैं. बर्न्स रेगुलर तौर पर टी20 क्रिकेट खेलते हैं. दुबई कैपिटल्स ने उन्हें ILT20 के लिए लिया है. 

बता दें कि बर्न्स बिग बैश लीग भी खेल चुके हैं.  इसके अलावा उन्होंने डोमेस्टिक में क्वींसलैंड के लिए भी खेला है. शेफील्ड शील्ड में भी 140 रन ठोक सुर्खियां बटोरी थी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच में क्या साबित होंगे सबसे बड़ा खतरा? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने कहा - कुछ लोग हेडलाइन के लिए...

IND vs AUS : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ चोरी से ली गई सेल्फी का नितीश रेड्डी ने खोला राज, कहा - मैंने सोचा कि फिर कभी शायद...