IND vs AUS : ऋषभ पंत ने गाबा टेस्ट मैच के बीच बैटिंग को लेकर किया विस्फोटक खुलासा, कहा - मैं ज्यादा प्रैक्टिस नहीं करता और...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी तो ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी को लेकर खोला राज.

Profile

Shubham Pandey

गाबा के मैदान में विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत

गाबा के मैदान में विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत

Highlights:

IND vs AUS : भारत ने गाबा में जीता टॉस

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने चुनी गेंदबाजी

IND vs AUS : ऋषभ पंत ने किया बड़ा खुलासा

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए और अश्विन व हर्षित राणा की जगह रवींद्र जडेजा व आकाश दीप को शामिल किया. इसके बाद ऋषभ पंत ने गाबा के मैदान में तीन साल पहले भारत को जीत दिलाने वाली यादें साझा करते हुए बैटिंग को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. 


ऋषभ पंत ने क्या कहा ?

भारत के लिए साल 2021 में होने वाले गाबा टेस्ट मैच की चौथी पारी में ऋषभ पंत ने 89 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. पंत ने इसे याद करते हुए कहा,

गाबा के मैदान में फिर से आकर काफी शानदार लग रहा है. यहां आने से काफी पॉजिटिव फील हुआ और सीरीज के लिए आत्मविश्वास भी जाग चुका है. ऐसी चीजें आपको बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती हैं. कंडीशन के अनुसार खेलना मेरे लिए एक सीख रही है और टीम को एक कठिन परिस्थिति से उबारना मेरा काम रहा है. कभी-कभी ये कठिन होता है, ज्यादातर समय मुझे खुद को सकारात्मक सोचने के लिए कहते रहना पड़ता है. ऐसा करने के आसान तरीके हैं लेकिन मैं वही काम करता रहता हूं जिससे मुझे बहुत सफलता मिली है.

मैं ज्यादा प्रैक्टिस नहीं करता 


ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में रिवर्स शॉट्स या फिर स्कूप शॉट्स को लेकर कहा, 

इस तरह के अपरंपरागत स्वीप और स्कूप शॉट्स की मैं ज्यादा प्रैक्टिस नहीं करता हूं. कभी-कभी डिफेंस करना बहुत ज्यादा कठिन हो जाता है तो मैं इस तरह के शॉट्स से खुद क बेहतर महसूस करता हूं. मेरी मानसिकता मुझे यही बताती है कि ये सुरक्षित है और मैं हमेशा प्रतिशत क्रिकेट खेलता हूं.

ये भी पढ़ें :- 

 

IND vs AUS : शुभमन गिल का ब्रिसबेन टेस्ट से चौकाने वाला बयान, कहा - एडिलेड की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में फायर...

SA vs PAK : रीजा हेंड्रिक्स के तूफानी शतक से उड़ा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका ने 207 रन के चेज में जीत दर्ज करके भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रखा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share