IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाना है. भारत ने पर्थ के मैदान में जहां 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी . वहीं एडिलेड के मैदान में टीम इंडिया को पिंक बॉल से 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब गिल ने ब्रिसबेन टेस्ट मैच से पहले और एडिलेड में हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर बड़ा राज खोला.
शुभमन गिल का बड़ा खुलासा
एडिलेड के मैदान में टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली और दूसरी पारी में फ्लॉप रहे थे. भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 180 रन पर ढेर हो गई थी. शुभमन गिल ने एडिलेड के मैदान में होने वाले मैच को याद करके प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
एडिलेड टेस्ट मैच में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में बल्लेबाजी ग्रुप के बीच काफी गंभीर चर्चा हुई. जिसमें बल्लेबाजी समूह के रूप में एकजुट होकर पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में कहा गया है.
सीरीज में बढ़त बनाने गाबा के मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
हालांकि एडिलेड में पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज पलटवार नहीं कर सके और टीम इंडिया 175 रन पर ढेर हो गई थी. जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए सिर्फ 19 रनों का ही लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बना विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल किया और 10 विकेट की जीत से वापसी कर ली. अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया फिर से जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: