IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा के मैदान में खेला जाना है. ब्रिसबेन में होने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया को बड़ी राहत मिली और उनके धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड फिट होकर लौट चुके हैं. हेजलवुड के लौटने से पिंक बॉल टेस्ट मैच में दोनों पारी मिलाकर पांच विकेट लेने वाले खूंखार तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को बाहर बैठना पड़ेगा. जिसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दी.
जोश हेजलवुड की वापसी
जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेंन होने के चलते एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. लेकिन उन्होंने जल्द से जल्द रिकवरी करते हुए फिटनेस हासिल कर ली है. इसकी जानकारी देते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा,
उसे अब कोई परेशानी नहीं है. उसने कल और कुछ दिन पहले एडिलेड में भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी. मेडिकल टीम उसको लेकर बहुत आश्वस्त है.
स्कॉट बोलैंड को होना पड़ेगा बाहर
जोश हेजलवुड के आने से ऑस्ट्रेलिया के अन्य धाकड़ तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा. जिसको लेकर कमिंस ने आगे कहा,
उसे बाहर रखना मुश्किल है क्योंकि उसने एडिलेड में शानदार प्रदर्शन किया था. दुर्भाग्य से उसने पिछले 18 महीनों में काफी समय बेंच पर बिताया है और जब भी वह खेलता है तो शानदार प्रदर्शन करता है. स्कॉटी के लिए शर्म की बात है, लेकिन अभी भी उसे सीरीज में काफी खेलना है, इसलिए मुझे हैरानी होगी अगर उसे एक और मौका न मिले.
जोश हेजलवुड के आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाजी और कसी नजर आती है. जिसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और हेजलवुड की तिकड़ी गाबा टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाली है. इसी एक बदलाव के साथ अब ऑस्ट्रेलियाई टीम गाबा टेस्ट मैच में खेलती नजर आएगी.
गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैस्वीने, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लॉयन.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत को तगड़ा झटका, ICC का एक्शन, हर खिलाड़ी को मिली सजा