IND vs AUS : रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेले तो कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी, गौतम गंभीर ने बताया नाम

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से होने वाले पर्थ टेस्ट मैच के लिए आगे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहे तो उनकी जगह कौन बनेगा कप्तान, गंभीर ने दिया जवाब.

Profile

Shubham Pandey

SportsTak-Hindi

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्‍तान रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS : 22 नवंबर से होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

IND vs AUS : गौतम गंभीर ने बताया रोहित की जगह कौन होगा कप्तान

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट मैच से होना है. इसके पहले टेस्ट मैच को लेकर मीडिया रिपोर्ट में खबरें चल रहीं हैं कि रोहित शर्मा टीम इंडिया से दूर रह सकते हैं. क्योंकि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से पहले टेस्ट मैच के लिए व्यक्तिगत कारणों के चलते छुट्टी मांगी है. ऐसे में रोहित शर्मा अगर पर्थ टेस्ट मैच में कप्तानी नहीं करते हैं तो उनकी जगह कौन टीम इंडिया का कप्तान बनेगा. इसका जवाब गौतम गंभीर ने दिया. 

गौतम गंभीर ने किसका लिया नाम 

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट मैच खेलने को लेकर कहा, 

अभी तक ये चीज क्लीयर नहीं हो सकी है कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं. आपको टेस्ट सीरीज से पहले इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी. रोहित शर्मा अगर नहीं खेलते हैं तो फिर उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे. 

जसप्रीत बुमराह हैं उपकप्तान 


मालूम हो कि बीसीसीआई ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान किया था. उसी दौरान टीम इंडिया का उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को चुना था. इस बात से साफ़ संकेत मिल रहे थे कि अगर रोहित शर्मा 22 नवंबर से होने वाले पर्थ टेस्ट मैच को मिस करते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ही कप्तानी करते नजर आएंगे. जिस पर अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी मुहर लगा दी है. 

WTC फाइनल में जाने के लिए करना होगा ये काम 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा. टीम इंडिया को अगर WTC फाइनल में बिना किसी अन्य टीम पर निर्भर करते हुए जगह पक्की करनी है तो ऑस्ट्रेलिया के सामने 4-0 से सीरीज जीतनी होगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share