Rohit Sharma Big Update : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे किसी बुरे सपने से कम नहीं जा रहा है. पर्थ टेस्ट मैच जीतने वाली टीम इंडिया के साथ जैसे ही रोहित शर्मा जुड़े. उसके बाद से टीम इंडिया अभी तक जीत हासिल नहीं कर सकी है. जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खुद बुरे दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के करियर में सिडनी टेस्ट आखिरी मैच माना जा रहा है. जिस पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ी अपडेट दी है
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा पर क्या बोले गौतम गंभीर ?
रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में खेलने पर जब गौतम गंभीर से प्रेस कांफ्रेंस में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
सिडनी टेस्ट मैच से टीम इंडिया के लिए आकाशदीप नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उनकी बैक में दिक्कत आई है.
वहीं रोहित शर्मा के सवाल पर इग्नोर करते हुए कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गंभीर ने आगे बताया कि सिडनी टेस्ट मैच की सुबह परिस्थितियां देखकर playing xi का ऐलान कर दिया जाएगा. इस तरह गंभीर ने रोहित शर्मा के खेलने पर एक दिन पहले आधिकारिक मुहर लगाते हुए पुष्टि नहीं की, जिससे उनके बाहर होने की खबर ने फिर से तूल पकड़ लिया है.
सिडनी में हर हाल में चाहिए जीत
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अभी तक रोहित शर्मा बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. ऑस्ट्रेलिया में रोहित अभी तक तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें भारत को दो में हार और एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ है. जबकि बल्ले से रोहित शर्मा 10 रन की ही सबसे बड़ी पारी खेल सके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा का ना फॉर्म ने वापस नहीं आना भी टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बना. अब भारत को अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सीरीज बचानी है तो सिडनी टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.
ये भी पढ़ें :-