शुभमन गिल पर्थ के बाद क्‍या अब एडिलेड टेस्‍ट से भी होंगे बाहर? भारतीय बल्‍लेबाज की चोट पर आई बड़ी अपडेट

Shubman Gill Injury: बॉर्डर- गावस्‍कर ट्रॉफी के ओपनिंग मैच से पहले शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे.

Profile

SportsTak

पर्थ में प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल

पर्थ में प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल पर्थ टेस्‍ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे

गिल को मेडिकल टीम ने 10 से 14 दिन के आराम की सलाह दी

शुभमन गिल प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेलेंगे

शुभमन गिल उंगली की चोट की वजह से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे. अब उनके सीरीज के दूसरे टेस्‍ट खेलने पर बड़ी अपडेट सामने आई है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्‍ट छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जिसमें भारत ने नंबर तीन बल्‍लेबाज गिल का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. 

गिल को पर्थ में खेले गए सीरीज के ओपनिंग टेस्‍ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते हुए उंगली में चोट लग गई थी. जिस वजह से वो पर्थ टेस्‍ट से बाहर हो गए थे और अब उनका एडिलेड टेस्‍ट भी डाउटफुल लग रहा है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गिल दो दिन के प्रैक्टिस मैच से भी बाहर हो सकते  हैं. एक सोर्स का कहना है- 

मेडिकल टीम ने गिल को 10-14  दिन के आराम की सलाह दी है. वो 30 नवंबर को प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेलेंगे और फिलहाल दूसरे टेस्ट के लिए भी उनका खेलना संदिग्ध है. देखते हैं कि उनकी चोट कितनी ठीक हुई है, उनकी उंगली कैसी है. चोट ठीक होने के बाद भी उन्हें टेस्ट मैच खेलने से पहले कुछ क्‍वालिटी प्रैक्टिस की जरूरत होगी.

 पूरी तरह से फिट होने के बाद उठाएंगे बैट

हाल में पूर्व मुंबई और भारत के चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा था कि गिल चोट की वजह से दो या तीन टेस्‍ट से बाहर हो सकते हैं. गिल के एडिलेड टेस्‍ट खेलने पर आखिरी फैसला मैच करीब आने पर लिया जाएगा. हालांकि गिल जब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते, वो तब तक बैटिंग नहीं करेंगे. 

शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के बावजूद भारत ने पहला टेस्‍ट 295 रन के बड़े अंतर से जीता. देवदत्‍त पडिक्‍कल ने पर्थ टेस्‍ट में गिल को रिप्‍लेस किया था, मगर उनका बल्‍ला नहीं चल पाया. पहली पारी में जीरो तो दूसरी पारी में उन्‍होंने महज 25 रन बनाए. वहीं कप्‍तान रोहित बच्‍चे के जन्‍म के कारण टीम इंडिया से देरी से जुड़े. उन्‍होंने पिंक बॉल टेस्‍ट की तैयारी भी शुरू कर दी है. वो एडिलेड टेस्‍ट में वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: बजरंग पूनिया चार साल के लिए हुए सस्‍पेंड, NADA ने ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पहलवान को दिया तगड़ा झटका

जयदेव उनादकट ने IPL ऑक्शन इतिहास में वो कर दिखाया जो अब तक दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया, 13 का खेल आया सामने

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, बीच सीरीज छोड़ श्रीलंकाई टीम वापस लौटेगी अपने देश, जानें मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share