इस्लामाबाद में राजनीतिक विरोध के कारण श्रीलंका की ए टीम पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच में ही स्वदेश लौट जाएगी. पीसीबी ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्रीलंकाई बोर्ड के साथ बातचीत के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैचों को स्थगित कर दिया है.
29 नवंबर को आईसीसी की अहम मीटिंग
बता दें कि शुक्रवार 29 नवंबर को आईसीसी की बोर्ड मीटिंग हो सकती है. इस मीटिंग में मैच शेड्यूल को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है और फिर इसका ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है. पीसीबी और बीसीसीआई को लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी हाल में भारत को पाकिस्तान नहीं भेजेगा.
बता दें कि इस मीटिंग को पहले रद्द कर दिया गया था. लेकिन अब ये तय हो चुका है मीटिंग का आयोजन 29 नवंबर को होगा. ऐसे में इस मीटिंग में ये साफ हो जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा या फिर इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाया जाएगा. इन सभी सवालों के जवाब 29 नवंबर को आईसीसी मीटिंग के साथ मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें: