बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, बीच सीरीज छोड़ श्रीलंकाई टीम वापस लौटेगी अपने देश, जानें मामला

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, बीच सीरीज छोड़ श्रीलंकाई टीम वापस लौटेगी अपने देश, जानें मामला
मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Highlights:

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बवाल हुआ है

Pakistan Cricket: इस बीच श्रीलंका की ए टीम अपने देश लौट रही है

इस्लामाबाद में राजनीतिक विरोध के कारण श्रीलंका की ए टीम पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच में ही स्वदेश लौट जाएगी. पीसीबी ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्रीलंकाई बोर्ड के साथ बातचीत के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैचों को स्थगित कर दिया है. 

रद्द किए गए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे, क्योंकि पाकिस्तान शाहीन ने सोमवार को इस्लामाबाद में पहले मैच में श्रीलंका ए को 108 रनों से हरा दिया था. पीसीबी ने कहा कि दोनों बोर्ड सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम करेंगे. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार से इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया. प्रदर्शनकारियों और और सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं हुई हैं. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने घोषणा की थी कि माहौल को शांत करने के लिए सेना को बुलाया गया है.

29 नवंबर को आईसीसी की अहम मीटिंग

बता दें कि शुक्रवार 29 नवंबर को आईसीसी की बोर्ड मीटिंग हो सकती है. इस मीटिंग में मैच शेड्यूल को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है और फिर इसका ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है. पीसीबी और बीसीसीआई को लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी हाल में भारत को पाकिस्तान नहीं भेजेगा. 

बता दें कि इस मीटिंग को पहले रद्द कर दिया गया था. लेकिन अब ये तय हो चुका है मीटिंग का आयोजन 29 नवंबर को होगा. ऐसे में इस मीटिंग में ये साफ हो जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा या फिर इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाया जाएगा. इन सभी सवालों के जवाब 29 नवंबर को आईसीसी मीटिंग के साथ मिल जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS : सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की विरासत को कौन बढाएगा आगे? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का लिया नाम

IND vs AUS : 'मैं हर लड़ाई जीतना चाहता हूं', पर्थ में 161 की पारी के बाद यशस्वी जायसवाल ने भरी हुंकार, दूसरे टेस्ट से पहले बैटिंग का खोला बड़ा राज