Steve Smith Century : 536 दिन बाद स्टीव स्मिथ का टेस्ट में गरजा बल्ला,गाबा में शतक ठोक रिकी पोंटिंग को पछाड़ा, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बैटर

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन ट्रेविस हेड के बाद स्टीव स्मिथ ने भी ठोका शतक और भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बैटर.

Profile

Shubham Pandey

गाबा में शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ

गाबा में शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ

Highlights:

Steve Smith Century : स्टीव स्मिथ ने ठोका शतक

Steve Smith Century : 536 दिन बाद आई सेंचुरी

Steve Smith Century : मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

Steve Smith Century : गाबा में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड के बाद स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर गरजा. स्मिथ ने जैसे ही भारत के खिलाफ शतक ठोका उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 536 दिन बाद अपनी फॉर्म हासिल करते हुए करियर का 33वां टेस्ट शतक जमाया. इसके साथ ही स्मिथ अब भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं. 

स्मिथ ने 536 दिन बाद ठोकी सेंचुरी 

गाबा के मैदान में पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 रन ही बना सकी थी और बारिश  के चलते आगे खेल नहीं हो सका था. इसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के एक समय 75 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. तभी ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को खदेड़ दिया. ट्रेविस हेड ने जहां 115 गेंदों में एडिलेड के बाद गाबा में लगातार दूसरी सेंचुरी ठोकी. वहीं स्मिथ ने भी बल्ले से जलवा दिखाते हुए 185 गेंदों में 12 चौके से शतक पूरा किया. स्मिथ ने जहां करियर का 33वां शतक जमाया. वहीं इससे पहले उन्होंने 28 जून 2023 में इंग्लैंड के सामने लॉर्ड्स के मैदान में शतक ठोका था. जिससे टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी जड़ने का 523 दिनों का सूखा समाप्त हो गया. 


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टी20, वनडे और टेस्ट) में भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक :- 

15 - स्टीव स्मिथ
14 - रिकी पोंटिंग
13 - जो रूट
11 - कुमार संगकारा
11 - विवियन रिचर्ड्स


स्मिथ और हेड ने ठोके शतक 


हालांकि शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज में ज्यादा देर नहीं टिक सके और 190 गेंद में 12 चौके से 101 रन बनाकर चलते बने. स्मिथ का शिकार जसप्रीत बुमराह ने करके भारत को 83वें ओवर में सफलता दिलाई. जिससे स्मिथ और हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रनों की विशाल साझेदारी निभाई. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्मिथ का विकेट गिरने तक चार विकेट पर 318रन बना लिए थे. 

ये भी पढ़ें:- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share