सिराज के टोटके में फंसे लाबुशेन तो विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को चिढ़ाया, Live मैच में पूर्व कप्तान ने ये क्या किया? VIDEO

सिराज के टोटके में फंसे लाबुशेन तो विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को चिढ़ाया, Live मैच में पूर्व कप्तान ने ये क्या किया? VIDEO
गाबा में मैच के दौरान सिराज, लाबुशेन और विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : गाबा के पहले सेशन में भारत ने झटके 3 विकेट

IND vs AUS : सिराज ने किया टोटका

IND vs AUS : विराट कोहली ने मनाया जश्न

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने एक टोटका किया. इसका शिकार जब मार्नस लाबुशेन बने तो कैच लेने वाले विराट कोहली ने औसतरेलियाई फैंस को जश्न मनाते हुए कड़ा मैसेज दिया. कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस की तरफ इशारा करते हुए मुंह में अंगुली रखी और उनको चुप रहने का इशारा किया. जिस घटना का वीडियो सामने आया है. 

सिराज ने क्या टोटका किया ?

दरअसल, पारी के 33वें ओवर में सिराज जब गेंदबाज करने आए तो उन्होंने दूसरी गेंद फेंकेने के बाद लार्नस लाबुशेन के पास जाकर विकेट की बेल्स बदली. इस पर लाबुशेन सिराज को कुछ कहते भी नजर आए. लेकिन सिराज जब बेल्स बदलकर रन अप की तरफ गए तो लाबुशेन ने बेल्स की पोजीशन फिर से बदल दी. इसी टोटके से लाबुशेन उबर नहीं सके और अगले ही ओवर में नितीश रेड्डी का शिकार बन गए. 

कोहली ने पकड़ा कैच और फैंस को दिया मैसेज  


पारी के 34वें ओवर में नितीश रेड्डी की दूसरी गेंद ने लाबुशेन के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधा विराट कोहली के हाथों में जाकर समां गई. कोहली ने स्लिप में कैच लेने के बाद दमदार अंदाज में जश्न मनाया और ऑस्ट्रेलियाई फैंस को चुप रहें का इशारा भी कर दिया. कोहली का यही जोश से भरा वीडियो अब सामने आया है. 

ऑस्ट्रेलिया के गिरे तीन विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने दूसरे दिन के पहले सेशन यानि लंच की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया को तीन बड़े झटके दे दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (21), नाथन मैक्स्वीने (9) और मार्नस लाबुशेन (12) पवेलियन जा चुके थे. जबकि क्रीज पर स्टीव स्मिथ (25) और ट्रेविस हेड (20) टिके हुए थे. अब टीम इंडिया ट्रेविस हेड जैसे बड़े खतरे को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना चाहेगी और ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी कम से कम स्कोर पर समेटना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें:-