IND vs AUS : भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया से दो खिलाड़ियों को निकाला, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे गाबा टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

Profile

Shubham Pandey

Pat Cummins (L) tosses the coin as India's captain Rohit Sharma (R)

Pat Cummins (L) tosses the coin as India's captain Rohit Sharma (R)

Highlights:

IND vs AUS : भारत ने जीता टॉस

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी

IND vs AUS : टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे गाबा टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं.  टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम से जहां स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड की वापसी हुई है. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) में भी बड़ा बदलाव हुआ है. रोहित शर्मा ने अश्विन और हर्षित राणा को बाहर करके उनकी जगह रवींद्र जडेजा और आकाशदीप को मौका दिया है. 


1-1  से बराबरी पर सीरीज 


ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो पर्थ के मैदान में टीम इंडिया ने 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. जबकि एडिलेड में पिंक बॉल से होने वाले मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया फिर से जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी. 


गाबा में पीछली बार जीता था भारत 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली बार गाबा के मैदान में साल 2021 में टेस्ट मैच खेला गया था. जिसमें ऋषभ पंत ने चौथी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी से भारत को जीत दिलाई थी. इस लिहाज से गाबा के मैदान में टीम इंडिया अपने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक 24 टेस्ट मैच खेल चुकी है और उसने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई टीम का गाबा के मैदान में पलड़ा भारी रहने वाला है. 


टीम इंडिया की Playing XI :-  यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेज़लवुड.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : शुभमन गिल का ब्रिसबेन टेस्ट से चौकाने वाला बयान, कहा - एडिलेड की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में फायर...

'डेनिस लिली और एंडी रॉबर्ट्स का कॉम्बिनेशन हैं बुमराह', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने दिया विस्फोटक बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share